बरहेट. तेज बारिश से गुमानी नदी का जलस्तर बढ़ने लगा है. गुमानी बराज पर गुमानी व मोरांग नदियों का संगम है. गुमानी बराज एसडीओ मोनू राज चतुर्वेदी ने बताया कि 21 दिसंबर 2024 को साहिबगंज न्यायालय के आदेश पर सिंचाई प्रमंडल संख्या एक को न्यायालय द्वारा सील कर दिया गया है, सिंचाई प्रमंडल में गुमानी बराज, डीजी, सेंट्रल संबंधित कार्य ठप है. न्यायालय द्वारा गुमानी बराज के सभी फाटक बंद रहने के कारण पानी गांव एवं खेतों में घुसने की संभावना बनी हुई है. इसको लेकर एसडीओ ने अधीक्षण अभियंता व जिला अनुमंडल पदाधिकारी को अवगत भी कराया है. बताया है कि गुमानी नदी से सटा पहाड़पुर ल बाबूपुर के आसपास इलाकों में पानी घुसने की संभावना है. बराज के फाटक का संचालन मशीन से होता है. न्यायालय के आदेश पर सील है. जिससे फाटक का संचालन अवरूद्ध है. गुमानी बराज का फाटक नहीं खुलने से पानी का दबाव बढ़ने से बराज को क्षति पहुंचने की भी संभावना है. जोआरएम सिन्हा कंपनी ने सिंचाई विभाग के विरुद्ध न्यायालय में गुमानी बराज परियोजना कार्य करने को लेकर बकाया राशि भुगतान नहीं मिलने को लेकर न्यायालय में याचिका दायर किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है