24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लीड : बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, कई मुहल्लों में भरा पानी

बारिश होने से कई सड़कें कीचड़ से भर गयी है. लोगों को पैदल चलने में काफी परेशानी हो रही है. सीवरेज के गड्ढों में पानी जमा हो गया है.

संकट. नॉर्थ कॉलोनी में पेड़ गिरने से रास्ता हो गया बंद, सीवरेज के गड्ढे में पानी भरने से परेशानी सड़कों पर फैल गया नाले का पानी, संक्रमण का बढ़ा खतरा संवाददाता, साहिबगंज जिले में 24 घंटे से हो रही बारिश से शहर की ज्यादातर सड़कों पर पानी जम गया है. नार्थ कॉलाेनी गंगा नदी थाना जाने वाली सड़क पर एक फीट पानी जमा है, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही नाॅर्थ कॉलोनी में पेड़ गिर जाने से रास्ता बंद रहा. देर शाम पेड़ काटकर हटाने के बाद आवाजाही शुरू हुई. मालगोदाम रेलवे लाइन पर भी पानी जमा रहा. इधर, बारिश होने से कई सड़कें कीचड़ से भर गयी है. लोगों को पैदल चलने में काफी परेशानी हो रही है. सीवरेज के गड्ढों में पानी जमा हो गया है. स्थिति नारकीय हो गयी है. यह साहिबगंज के मॉडल शहर बनाने के दावे की पोल खोल रही है. शहर के कई जगहों पर जलजमाव व कीचड़ से लोग परेशान हैं. दूसरी तरफ बारिश ने नप की सफाई व्यवस्था की पोल खोल दी है. नाली का पानी सड़कों पर बह रहा है. कई जगह कूड़े का अंबार लगा है. गंदगी से संक्रमण के खतरे से भी लोग भयभीत हैं. जिले में सोमवार की रात से हुई मूसलधार बारिश से जिलेवासियों को गर्मी से राहत मिली है. वहीं किसानों के चेहरे पर खुशी देखी जा रही है. धनरोपनी का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel