प्रतिनिधि, साहिबगंज. नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित शराब दुकान के नाइट गार्ड के साथ मारपीट का मामला प्रकाश में आया है. इसको लेकर पीड़ित पप्पू यादव ने नगर थाना में शिकायत दर्ज कराया है. इस संबंध में थाना प्रभारी ने तीन लोगों को आरोपी बनाया है. आवेदन में जिक्र है कि 27 मई की रात करीब 11 बजे मैं शराब दुकान की रखवाली कर रहा था. तभी तीन लोग मेरे पास आए. जबरन दुकान खोलकर शराब की मांग करने लगे. मैं दुकान में नाइट का काम करता हूं. दुकान बंद हो गया था. इस वजह से शराब नहीं मिलने पर सभी आरोपी मिलकर मेरे साथ मारपीट करने लगे. उनमें से एक युवक ने हथियार निकाल कर मुझ पर सटा दिया. उसी क्रम में तीनों ने मिलकर मेरे पैंट में रखे 5 हजार रुपये भी छीन लिए. मारपीट से मैं गंभीर रूप से घायल हो गया, नाक से काफी खून बहने लगा. मेरे शरीर पर भी आरोपी द्वारा लाठी-डंडे से वार किया गया. आवेदन में उसने थाना प्रभारी से कानूनी कार्रवाई की मांग की है. इस मामले को लेकर थाना प्रभारी ने बताया कि आवेदन के आलोक में कांड संख्या 87/25 अंकित करते हुए धारा 126(2)/ 115(2)/ 351(2)/ 352/ 303(2)/3(5) बीएनएस के तहत तीन लोगों आकाश कुमार, विक्की कुमार व मिट्ठू कुमार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है