प्रतिनिधि, बोरियो. चार बच्चों की मां से मिलने आये प्रेमी को पति ने रंगेहाथ पकड़कर पिटाई कर दी, जिसके बाद उसे ग्रामीणों के हवाले कर दिया गया. मामला बोरियो थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ा राक्सो गांव का है. मिली जानकारी के अनुसार, रविवार देर रात साहिबगंज के महादेवगंज का रहने वाला 35 वर्षीय व्यक्ति 40 वर्षीय शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गांव आया था. इस दौरान महिला के पति ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया, जिसके बाद दोनों की पिटाई कर दी गयी. मामला ग्राम प्रधान तक पहुंच गया. महिला के पति ने दोनों को बंधक बनाकर ग्राम प्रधान के हवाले कर दिया, जिसके बाद ग्रामीणों ने पंचायती की. महिला आदिवासी है, जबकि प्रेमी गैर-आदिवासी है. बताया जाता है कि दोनों के बीच कई वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. महिला के चार छोटे-छोटे बच्चे हैं. इधर, ग्रामीणों ने पंचायती कर मामले को रफा-दफा कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है