बरहरवा.मालदा डिवीजन के बिन्दुवासिनी हॉल्ट पर बुधवार को पैसेंजर ट्रेनों के स्टेशन में ठहराव की मांग को लेकर महाधरना प्रदर्शन किया गया. महाधरना बिन्दुवासिनी रेलवे हॉल्ट संघर्ष समिति के बैनर तले किया गया. जिसमें बिंदुपाड़ा पंचायत के साथ-साथ जलालपुर, रूपसपुर, बिंदुपाड़ा, चावलछल्ला, नुराई, लाधोपाड़ा, काकजोल, फतेहपुर, बिनोदपुर, बीरनाथपुर सहित अन्य गांवों के किसान, मजदूर, छात्र और नौजवान के अलावे महिलाएं शामिल हुईं. समिति के द्वारा बिन्दुवासिनी हॉल्ट पर गाड़ी संख्या अप 53433 एवं डाउन 53434 अजीमगंज बरहरवा पैसेंजर ट्रेन का अविलंब रेलवे बोर्ड से अनुमोदन भेज कर ठहराव सुनिश्चित करने व गाड़ी संख्या 53022 डाउन साहिबगंज-अजीमगंज पैसेंजर का बिन्दुवासिनी हॉल्ट स्टेशन में ठहराव सुनिश्चित किये जाने को लेकर प्रदर्शन किया गया. इस दौरान प्रदर्शनकारी हाथ में तख्ती लेकर दोनों ट्रेनों के ठहराव की मांग कर रहे थे. मांग पूरी नहीं होने की स्थिति में रेल रोकने और चक्का जाम करने के भी नारे लगा रहे थे. मो इकबाल, मो इश्तेयाक सहित अन्य ने बताया कि कोरोना काल के पूर्व ट्रेन संख्या 53433, 53053 तथा 53022 का ठहराव बिंदुवासिनी हॉल्ट में होता था, लेकिन कोरोना काल के बाद उक्त ट्रेनों का ठहराव बिंदुवासिनी हॉल्ट में में बंद कर दिया गया है. जिससे व्यवसायिक वर्ग, छात्र-छात्राओं एवं आमजनों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. इसलिए उक्त ट्रेनों का ठहराव पूर्व की भांति बिन्दुवासिनी हॉल्ट में किया जाय. संघर्ष समिति के मो इकबाल ने कहा कि यदि डेढ़ महीने के अंदर रेल प्रशासन के द्वारा उक्त ट्रेनों का ठहराव शुरू नहीं कराया गया तो संघर्ष समिति के द्वारा रेल चक्का जाम किया जाएगा. कहा कि रेल रेलवे के द्वारा कोविड के समय जिन ट्रेनों को बंद कर दिया गया उसके ठहराव की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है, इससे बड़ा दुर्भाग्य और क्या हो सकता है. मौके पर संघर्ष समिति के मो. इकबाल , इस्तियाक अहमद, हज़रत अली, शरीफुल इस्लाम, मो. नइम, आलमगीर आलम, टीपू सुल्तान, यीशू मुर्मू, जहांगीर शेख , मोरसलीम खान, अशोक दास रंजीत टुडू, सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे. वहीं, धरना प्रदर्शन में विधि- व्यवस्था बनाये रखने के लिए आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार, बरहरवा पुलिस इंस्पेक्टर सुधीर कुमार के अलावे बरहरवा एवं कोटालपोखर थाना के पुलिस पदाधिकारी, जीआरपी के पुलिस बल मौजूद रहे.
मालदा रेल मंडल कार्यालय के अधिकारी ने की वार्ता
बिन्दुवासिनी हॉल्ट हाल्ट स्टेशन पर ट्रेन की ठहराव की मांग को लेकर आयोजित किये गए महाधरना प्रदर्शन की सूचना मिलते ही मालदा डिवीजन के डीआरएम कार्यालय से कमर्शियल विभाग के अधिकारी आर मांझी बिन्दुवासिनी हॉल्ट पहुंचे और संघर्ष समिति से वार्ता की. लगभग ढाई घंटे तक चली वार्ता के बाद आर मांझी ने कहा कि संघर्ष समिति की मांग डीआरएम ऑफिस से दिल्ली रेलवे बोर्ड को भेज दी गयी है. स्वीकृति के लिए कुछ समय चाहिए. इस पर समिति ने डेढ़ महीने का समय देते हुए कहा कि अगर इसके भीतर उक्त ट्रेन का ठहराव नहीं होगा तो इस बार रेल रोको रेल चक्का जाम आंदोलन किया जाएगा. वहीं, वार्ता के पश्चात बिन्दुवासिनी हॉल्ट संघर्ष समिति के द्वारा तत्काल धरना प्रदर्शन को समाप्त किये जाने की घोषणा की गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है