संवाददाता, साहिबगंज: दो दिवसीय संत सम्राट सतगुरु कबीर साहब शिरोमणि का सत्संग और भंडारे का समापन तिरुपति के कवि आश्रम में संपन्न हुआ. इस अवसर पर दो दिवसीय सत्संग और भंडारे का आयोजन किया गया. हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बिहार राज्य के कटिहार जिले से संत सजीवन साहब मुख्य वक्ता के रूप में पधारे. उन्होंने मानव जीवन की महत्ता, उसकी दिशा और उसे सार्थक बनाने के विषय में ज्ञानवाणी के माध्यम से श्रोताओं का मार्गदर्शन किया. उन्होंने बताया कि कैसे मनुष्य अपने जीवन को ज्ञान रूपी जल से कंचन बना सकता है. इस आयोजन में कटिहार जिले से महंत बंकेज साहब, कबीर आश्रम के आचार्य महंत मसूदन साहब, सत्संग और भंडारे की व्यवस्था संभालने वाले संत हरदेव साहब, संत रुक्मिणी, साध्वी संत करमचंद, रिकॉर्ड बाबा, परमेश्वर साहब सहित अनेक संत-महात्माओं ने भाग लिया. इन सभी ने दो दिवसीय कार्यक्रम में गुरु के माध्यम से मुक्ति प्राप्ति के विषय पर अपने अमूल्य वचनों द्वारा श्रोताओं को लाभान्वित किया. गांधी चौक स्थित कबीर आश्रम के महंत शंकर दास ने भी मंगलवार को इस सत्संग में सहभागिता की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है