प्रतिनिधि, साहिबगंज. साहिबगंज सदर अस्पताल में बुधवार को मौसम बदलने के कारण मलेरिया और डायरिया के मरीजों की संख्या बढ़ गई. चार मलेरिया और सात डायरिया के मरीज अस्पताल में आकर इलाज कराया. इस दौरान मरीजों के परिजन दवा लेने के लिए परेशान दिखाई दिए. दवा वितरण केंद्र में एक ही काउंटर होने के कारण लंबी लाइन लग रही थी, जिससे लोगों को कठिनाई हुई. मलेरिया प्रभावित बोरियो, मंडरो, तालझारी प्रखंड के कई मरीज पहुंचे. साथ ही मौसम बदलने के कारण गर्मी से पीड़ित डायरिया मरीज मार्ग पहाड़िया ने बताया कि दवा मिल रही है, लेकिन तबियत ठीक नहीं हो रही है. वहीं, डीएस डॉ. सलखु चंद्र हांसदा ने कहा कि दवा उपलब्ध है. कर्मचारी की कमी के कारण एक ही काउंटर से दवा वितरण हो रहा है, लेकिन जल्द ही दूसरा काउंटर भी खोला जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है