25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बागवानी कर आत्मनिर्भर हो रहे हैं लाभुक : बीडीओ

उधवा में आम महोत्सव- सह- बागवानी मेला का आयोजन

उधवा. प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड सभागार में बिरसा हरित ग्राम योजना अंतर्गत आम महोत्सव-सह-बागवानी मेला कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ बीडीओ जयंत कुमार तिवारी, बीपीओ प्रियरंजन कुमार, सत्यप्रकाश, प्रधान सहायक अरुण गुप्ता, रोजगार सेवक सुकृति मंडल, कृषि मित्र पिंकी देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस दौरान प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के दर्जनों लाभुकों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया. कार्यक्रम में विभिन्न पंचायत के लाभुकों ने लंगड़ा, हिमसागर, आम्रपाली, असना, फजली सहित अन्य प्रकार के आमों का स्टॉल लगाया. बीडीओ जयंत कुमार तिवारी ने लाभुकों से विभिन्न स्टॉलों में आम के पैदावार, बिक्री आदि की जानकारी ली. इस दौरान बीडीओ ने बताया कि प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में मनरेगा के तहत लाभुकों को बिरसा हरित ग्राम योजना अंतर्गत बागवानी दी गयी. इससे दर्जनों लाभुक अच्छी आमदनी कर आत्मनिर्भर हो रहे हैं. बताया कि फलों में आम की सबसे अधिक नस्ल होती है. बीडीओ ने लाभुकों से आधुनिक तकनीक से आम की खेती करने की बात कही. कहा कि लीची की खेती के लिए प्रखंड के बेगमगंज एवं जोंका पंचायत के मिट्टी की जांच की गयी है. इन पंचायत में लीची का पेड़ लगाया जाएगा. वहीं उपस्थित लाभुकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर प्रभारी जीपीएस संतोष कुमार सुमन, बीपीएम हारून रशीद, ग्राम रोजगार सेवक राम प्रसाद, उत्तम रजक, गोपाल प्रसाद, जावेद इकबाल, नवाजिश करीम, अब्दुल रज्जाक, निरंजन मिश्रा, सद्दाम हुसैन सहित अन्य मौजूद थे. वहीं कार्यक्रम के दौरान प्रखंड के आतापुर पंचायत के लाभुक कीनू सोरेन ने कहा कि हमें तीन साल पहले मनरेगा योजना अंतर्गत बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत बागवानी दी गयी थी. हमने करीब एक एकड़ खेत में आम के पेड़ लगाये. खेत में विभिन्न प्रकार के आम का पेड़ लगाकर अच्छी-खासी आमदनी कर रहा हूं. लाभुक शमसुद्दीन मियां ने बताया कि मुझे वित्तीय वर्ष 20- 21 में मनरेगा से बागवानी मिली थी. बागवानी में घेराबंदी, नियमित रूप से पानी देना सहित तकनीकी से लाभ मिल सकता है. कहा कि विभागीय निर्देशानुसार हमने खेती की. फिलहाल मुझे आम की खेती से अच्छी आमदनी मिल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel