साहिबगंज. अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक सोमवार को सदर अस्पताल के बियर हाउस में की गयी. अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष मोनिका किस्कू ने की. जिप अध्यक्ष मोनिका किस्कू ने कहा कि मुख्यमंत्री अस्पताल संचालन सह रखरखाव योजनांतर्गत 75 लाख का आवंटन मिला है. राशि खर्च कर अस्पताल में चाक-चौबंध व्यवस्था की जायेगी. बैठक के दौरान सदर अस्पताल साहिबगंज के बर्न वार्ड का रंग-रोगन एवं विद्युत मरमत, सीलिंग फैन 10 पीस, वॉल फैन 5 पीस, एसी 06 पीस क्रय की मामले में चर्चा की गयी. सदर अस्पताल में विद्युत प्रवाह हेतु जनरेटर 62 केवी, 250 केवी 20 केवी की मरम्मत कार्य की आवश्यकता के मामले में भी विचार-विमर्श किया गया. सदर अस्पताल में आये मरीजों व उनके परिजनों को पानी की व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए वॉटर चिलर मशीन चार पीस खरीदने की बात पर भी लोगों ने बातचीत किया है. सदर अस्पताल में मरीजों के लिए स्ट्रेचर 10 पीस खरीदने के मामले में भी बैठक में मौजूद लोगों ने निर्णय लेने का प्रसव रखा है. सेंटल लैब के लिए एक दो पीस बैटरी व इन्वर्टर, दो पीस की खरीदारी के मामले में भी बात की गयी. परिसर में डायग्नोसिस भवन के पीछे बाउंड्री वॉल की मरम्मत व मिट्टी भराव के साथ-साथ पौधरोपण के मामले में भी विचार किया गया है. इसके अलावा सीसीटीवी कैमरा, टेलीफोन इंटर कम्युनिकेशन सिस्टम को इंस्टॉल करने एवं फायर, स्मोक एंड हीट डिटेक्टर को इंस्टॉल करने के मामले समेत तकरीबन 26 एजेंडा पर बातचीत की गयी. इस मामले को लेकर अध्यक्ष ने बताया कि तकरीबन दो दर्जन एजेंडा पर चर्चा की गयी. बैठक में मौजूद सभी लोगों ने अपने-अपने सुझाव दिए हैं. जल्द विचार मिल कर किया जायेगा. मौके पर सिविल सर्जन सह सचिव डॉ प्रवीण कुमार संथालिया, आइएमए सचिव डॉक्टर विजय कुमार, सांसद प्रतिनिधि संजीव सामू हेंब्रम, विधायक प्रतिनिधि मो मारूफ, बोरियो विधायक प्रतिनिधि अरुण कुमार सिंह, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ सलखू हांसदा, चंदेश्वर प्रसाद सिन्हा, अस्पताल प्रबंधक अमन कुमार, एनआरइपी के सहायक अभियंता दिवाकर मिश्रा समेत अन्य मौजूद थे. विधायक प्रतिनिधि ने रखी बात साहिबगंज. राजमहल विधायक मो ताजउद्दीन उर्फ एमटी राजा के विधायक प्रतिनिधि मो मारूफ उर्फ गुड्डू ने इन बातों को प्रमुखता से रखे हैं ताकि सदर अस्पताल साहिबगंज में मरीजों को सुविधा मिल सके. अस्पताल का नियमित रूप से प्रत्येक रोस्टर में साफ सफाई सुनिश्चित हो, ओपीडी एवं आपातकालीन सेवा के समय नियमित रूप से आवश्यक जीवन रक्षक दवाएं अस्पताल में उपलब्धता को सुनिश्चित किया जाए ताकि आम जनमानस को इसका लाभ प्राप्त हो सके. वहीं गरीब मरीजों के परिजनों को इसका लाभ मिले अस्पताल प्रबंधन इसका मानक तय करेगी कैसे मरीज को परिजनों को लाभ मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है