साहिबगंज. पर्यटन, कला, संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग, झारखंड, रांची के निदेश के आलोक में 10 जून से लेकर 26 जून तक राज्य में निषिद्ध मादक पदार्थों के दुरुपयोग को रोकने को लेकर जिला खेल कार्यालय, साहिबगंज की ओर से चांद भैरव इनडोर स्टेडियम में मादक पदार्थों के दुष्प्रभाव को रोकने के उपाय विषय पर पेंटिंग एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षुओं एवं खिलाड़ियों ने पेंटिंग एवं निबंध के माध्यम से अपनी अभिव्यक्ति व्यक्त की. मौके पर जिला खेल समन्वयक कौशल किशोर मरांडी, एथलेटिक्स कोच योगेश यादव, निमाई चौधरी, मिथुन कुमार आदि मौजूद थे. सेविका व सहायिका चयन को लेकर हुई आमसभा बोरियो .प्रखंड के जेटके कुम्हरजोरी पंचायत के कुशटाँड़ में आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका चयन को लेकर आमसभा हुई. शैक्षणिक योग्यता के आधार पर सेविका के लिए आवेदिका रामी मालतो व सहायिका फूलकुमारी पहाड़िन का चयन किया गया. मौके पर बीडीओ नागेश्वर साव, महिला पर्यवेक्षिका आकांक्षा कुमारी सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है