साहिबगंज. दुमका जोन के आइजी शैलेंद्र कुमार सिन्हा ने गुरुवार को साहिबगंज का दौरा किया. सर्किट हाउस पहुंचने पर एसपी अमित कुमार सिंह, एसडीपीओ किशोर तिर्की समेत कई पुलिस अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. इसके बाद, आइजी पुलिस लाइन स्थित एसपी कार्यालय पहुंचे, जहां उन्हें सलामी दी गई. एसपी कार्यालय के सभागार में उन्होंने जिले के सभी एसडीपीओ, पुलिस निरीक्षकों और थाना प्रभारियों के साथ बैठक की और कई दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने सभी से परिचय प्राप्त किया और उनके कार्यों की समीक्षा की. आइजी ने बताया कि कार्यभार संभालने के बाद यह उनका पहला साहिबगंज दौरा है. उन्होंने लंबित मामलों को जल्द से जल्द निपटाने का निर्देश दिया और सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों और पुलिस निरीक्षकों को इस पर ध्यान देने को कहा. उन्होंने थाना प्रभारियों को सुबह 10 बजे वर्दी में थाने पहुंचकर कार्यभार संभालने और फरियादियों की बात सुनकर उनके कार्य पूरे करने को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया. आइजी ने एसपी के कार्यों की सराहना कीपुलिस अधिकारियों के साथ बैठक के बाद, आइजी ने एसपी के नए कार्यालय और भवन का निरीक्षण किया. उन्होंने भवन की सुंदरता और सुव्यवस्था की प्रशंसा की और एसपी अमित कुमार सिंह के कार्यों की सराहना करते हुए अन्य एसपी को भी उनसे प्रेरणा लेने की बात कही. आइजी ने जिले के पुलिस पदाधिकारियों व थाना प्रभारियों के साथ की बैठक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है