प्रतिनिधि, साहिबगंज. जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत छोटा पंचगढ़ के निवासी राजेश सिंह को एक तेज रफ्तार कार ने धक्का मार दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गये. राजेश से किसी कार्य के लिए जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार कार (जेएच 04एबी-7098) ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. परिजनों ने तुरंत उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया. उनकी गंभीर हालत देखकर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. जिरवाबाड़ी पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार जब्त कर ली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है