22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड के साहिबगंज से लापता युवक बांग्लादेश में दिखा, परिवार में जगी उम्मीदें, MP विजय हांसदा ने दिया ये आश्वासन

झारखंड के साहिबगंज जिले के एक छोटे से गांव से लापता सफियान मोमिन पांच साल बाद बांग्लादेश में भटकता देखा गया है. इससे परिवार की उम्मीदें जगी हैं. राजमहल सांसद विजय हांसदा ने उसके घर वापसी के लिए प्रयास करने का आश्वासन दिया है.

पतना(साहिबगंज), सोनू ठाकुर-साहिबगंज जिले के एक छोटे से गांव से गायब सफियान मोमिन पांच साल बाद एक वीडियो में बांग्लादेश में भटकता दिख रहा है. साल 2020 में साहिबगंज जिले के रांगा थाना क्षेत्र के तलबड़िया गांव के जमशेद मोमिन का बेटा सफियान मोमिन अचानक गायब हो गया. उस वक्त सफियान की उम्र केवल 16 साल थी. परिवार ने उसकी खोज में हर दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. पिछले दिनों अचानक एक रिश्तेदार ने सफियान का एक वीडियो दिखाया, जिसमें वह मानसिक रूप से अस्वस्थ नजर आ रहा है. वीडियो में दिखा कि बांग्लादेश पुलिस के कुछ अधिकारी उसे साफ-सुथरा कर नये कपड़े पहना रहे हैं और भोजन करा रहे हैं. राजमहल सांसद विजय हांसदा ने उसके घर वापसी के लिए प्रयास करने का आश्वासन दिया है.

परिवार की टूटी उम्मीदें फिर से जागीं


यह वीडियो देख परिवार के पैरों तले जमीन खिसक गयी. सफियान के माता-पिता, जमशेद मोमिन और जरीना बीबी, जो अपने इकलौते बेटे को वापस लाने की उम्मीद लगभग छोड़ चुके थे, अब प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से मदद की गुहार लगा रहे हैं. सफियान की मां जरीना बीबी ने बेटे को ढूंढने के लिए न जाने कितने शहरों के चक्कर लगाये. वह बर्द्धमान, रामपुरहाट, भागलपुर और दिल्ली तक पहुंचीं. उन्होंने ओझा-गुनी और तांत्रिकों का भी सहारा लिया, लेकिन हर बार ठगी का शिकार हुईं. इस खोज में जरीना ने करीब एक लाख रुपये खर्च कर दिये. गरीब परिवार होने के बावजूद उन्होंने ग्रुप लोन लिया और मजदूरी कर पैसे चुकाये. यह सब उन्होंने सिर्फ अपने बेटे को वापस लाने की उम्मीद में की.

एक बार पहले भी हुआ था गायब


सफियान पहले भी मानसिक अस्थिरता के कारण लापता हुआ था. हालांकि, तब वह तीन दिनों में खुद ही घर लौट आया था. लेकिन 2020 में जब वह दोबारा लापता हुआ, तो परिवार के लिए यह पांच साल की न खत्म होने वाली लड़ाई बन गयी. अब जब यह पता चला है कि सफियान बांग्लादेश में है, परिवार प्रशासन और सरकार से मदद की अपील कर रहा है. वे चाहते हैं कि उनका बेटा सुरक्षित घर लौट आये.

राजमहल सांसद ने दिया आश्वासन


मामले में स्थानीय झामुमो कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधियों ने राजमहल सांसद विजय हांसदा को युवक के लापता होने और बांग्लादेश चले जाने की जानकारी दी. बांग्लादेश से वापस लाने में मदद करने का भी आग्रह किया. इस पर सांसद ने आश्वासन दिया है कि युवक को वापस उसके घर लाने का प्रयास किया जायेगा.

ये भी पढ़ें: झारखंड में ACB का अफसर बनकर मांग रहे थे पांच लाख रुपए, जेल भेजने की धमकी देनेवाले तीन अरेस्ट

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel