बरहेट. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत प्लस टू एसएसडी हाई स्कूल बरहेट में भारत सरकार और जिला प्रशासन के दिशा-निर्देश पर स्कूल में बच्चों को आत्मरक्षा के गुर सिखाये गये और बच्चों को वायु सेना हमले में किस तरह अपना और अपने आसपास के लोगों का बचाव करना होगा. इस पूरी प्रक्रिया का मॉक ड्रिल किया गया. इसमें सायरन बजाकर बचाव करने के बारे में बताया गया. सायरन बजने के बाद कैसे अपना बचाव करना है, विद्यालय में मॉक ड्रिल के दौरान छात्रों को बचाव और ब्लैक आउट और एयर स्ट्राइक के दौरान नियमों का पालन करने को लेकर भी जानकारी दी गयी. शिक्षकों ने छात्रों को पूर्व निर्धारित सुरक्षित क्षेत्रों की ओर मार्गदर्शन किया और उन्हें दोहराया गया कि सायरन पर कैसे प्रतिक्रिया देनी है, कहां शरण लेनी है और आपातकालीन मॉक ड्रिल से पहले छात्रों और स्टाफ को देश की आपात स्थिति से अवगत कराया गया. सायरन बजाकर छात्र और स्टाफ तुरंत अपनी बेंच के नीचे छुप गए. बचाव करने के दौरान लाइट बंद कर दी गयी. परदे लगाकर अंधेरा कर दिया गया. कार्यक्रम के अंत में छात्रों से संवाद कर उन्हें सुरक्षा उपायों की जानकारी भी दी. मौके पर शिक्षक देवानंद वर्मा, नयन दास ,भरत साह के अलावा अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है