25.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्वी उधवा दियारा पंचायत में गहाराया पेयजल संकट

अधूरे पड़े हैं एक दर्जन से अधिक जल मीनार, पेयजल के लिए हाहाकार

उधवा. प्रखंड क्षेत्र के पूर्वी उधवा दियारा पंचायत के विभिन्न टोला मोहल्ला में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से लाखों की लागत से बना जलमीनार आधा-अधूरा पड़ा है. कहीं लोहे का मीनार बनाकर छोड़ दिया, तो कहीं फाउंडेशन करके ठेकेदार गायब है. जानकारी के अनुसार प्रखंड के पूर्वी उधवा दियारा पंचायत अंतर्गत हाजी जोहक टोला, हाजी खुशरुद्दीन टोला, गोहर अली टोला, हाजी नूर मोहम्मद टोला, सत्तार टोला सहित अन्य टोला मोहल्ला में एक दर्जन से अधिक जलमीनार आधा-अधूरा पड़ा हुआ है. स्थानीय लोग लाभांवित हों, इसके लिए लाखों की योजनाएं बनायी गयी.. इसके बावजूद ठेकेदार की मनमानी से पीछे एक वर्ष से अधिक समय से यह कार्य अधूरा पड़ा है. कुछ जगहों पर बोरिंग बंद हो गया है. पंचायत के गोहर अली के घर के सामने, हाजी सबेर अली के घर के सामने, मोजाफर शेख के घर के सामने, फर्जुल शेख वार्ड सदस्य के घर के सामने, नूर मोहम्मद टोला में ऐनुल शेख के घर के सामने और जाकिर शेख के घर के सामने सिर्फ बोरिंग और मीनार के लिए फाउंडेशन ही किया है. सत्तार टोला में अजरूद्दीन शेख के घर के सामने और जलालुद्दीन शेख के घर के सामने सिर्फ मीनार खड़ा किया है. इसमें मोटर, टंकी, पाइप लाइन नहीं लगाया गया है. इसके अलावा पंचायत के अन्य कई स्थानों में जलमीनार अधूरा पड़ा हुआ है. लोगों को आर्सेनिक मुक्त पेयजल उपलब्ध कराने को लेकर सरकार ने करोड़ों की लागत से हर जल-नल योजना की शुरुआत की गयी. परंतु दुर्भाग्यवश इससे स्थानीय लोग लाभान्वित नहीं हो पाये. स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग की है. क्या कहते हैं जनप्रतिनिधि फोटो नं 11 एसबीजी 47 है कैप्सन – रविवार को समाजसेवी अजरूद्दीन शेख. कई जगहों में जलमीनार का फाउंडेशन कर छोड़ चला गया है. इस आधे-अधूरे कार्य को जल्द पूरा किया जाये. समाजसेवी अजरूद्दीन शेख फोटो नं 11 एसबीजी 48 है कैप्सन – रविवार को मनवर हुसैन पंसस पूर्वी उधवा दियारा पंचायत बीते डेढ़ साल यह कार्य अधूरा पड़ा है. जनहित को देखते हुए जल्द कार्य को संपन्न कराया जाये, ताकि लोग लाभान्वित हो सकें. मनवर हुसैन, पंसंस, पूर्वी उधवा दियारा पंचायत फोटो नं 11 एसबीजी 49 हैकैप्सन – रविवार को हक साहेब शेख, मुखिया प्रतिनिधि पूर्वी उधवा दियारा पंचायत पंचायत के लोगों की जनहित के लिए यह योजना लाया गया था. परंतु यह शोभा की वस्तु बना हुआ है. पंचायत में एक दर्जन से अधिक जलमीनार इसी अवस्था में हैं. हमने पूरे पंचायत की पेयजल की समसा को विभाग को अवगत कराया है. जिला प्रशासन से मांग है कि ठेकेदार के विरुद्ध करवाई करे एवं समस्या का समाधान करें. हकसाहेब शेख, मुखिया प्रतिनिधि पूर्वी उधवा दियारा पंचायत

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel