25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुलिया की मरम्मत की मांग को लेकर ग्रामीणों ने एमजीआर लाइन किया जाम

भैरवढाब, लोगाय और रांगा सहित अन्य गांवों के लोगों का आवागमन कई माह से हैं प्रभावित

बरहेट. एनटीपीसी फरक्का ललमटिया एमजीआर रेलवे लाइन अंतर्गत पोल संख्या 40 के पास जर्जर पुल की मरम्मत को लेकर ग्रामीणों ने एमजीआर लाइन जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान ललमटिया से फरक्का की ओर जा रही लोड मालगाड़ी को भैरवढाब गांव के पास ग्रामीणों ने करीब एक घंटे तक रोक दिया. ग्राम प्रधान बसोनी मुर्मू, नाईकी मुर्मू ने बताया कि कई सालों से पुल क्षतिग्रस्त है. पुल क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणों का आवागमन बंद है. जिससे लोगों को परेशानी होती है. बरसात में मरीजों व लोगों को अधिक मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. क्षतिग्रस्त पुल की वजह से आये दिन हादसे होते रहे हैं. भैरवढाब, लोगाय, रांगा सहित अन्य गांवों के लोगों का आवागमन प्रभावित है. पुल की मरम्मत कराने को लेकर एनटीपीसी के अधिकारी को अवगत कराया गया लेकिन समाधान नहीं हुआ. इधर, रेलवे लाइन जाम की सूचना पाकर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सह प्रमुख बर्नार्ड मरांडी, जिला परिषद सदस्य जेठा मुर्मू, राजाराम मरांडी, लड्डू भगत ने स्थल पहुंचकर ग्रामीणों से समस्या की जानकारी ली. झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सह प्रमुख बर्नार्ड मरांडी ने वरीय अधिकारियों से वार्ता कर ग्रामीणों को समझा -बुझाकर जाम हटवाया. साथ ही ग्रामीणों को एक सप्ताह के अंदर जर्जर पुल मरम्मत कराने का अश्वासन दिया. मौके पर एसआइ असीम कुजूर, रघुवीर राम, अशोक सिंह सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel