साहिबगंज. उपायुक्त हेमंत सती की अध्यक्षता में समेकित जनजातीय विकास अभिकरण (आइटीडीए) और कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक जिला कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित की गयी. इसमें पिछली बैठक में दिये गये निर्देश पर विभागों द्वारा की गयी कार्रवाई की जानकारी ली गयी. डीसी ने पीएम जन-मन के कार्यों की समीक्षा कर कई दिशा-निर्देश दिया. बैठक में डीसी ने 2022-23, 2023-24 के बिरसा आवास योजना की धीमी प्रगति पर चिंता जताते अधूरे आवास को 15 अगस्त तक हर हाल में पूर्ण कराने की बात कही. ताकि लाभुकों को समय पर गृह प्रवेश कराया जा सके. उन्होंने कहा कि योजना का उद्देश्य वंचित वर्ग को सशक्त बनाना है, अतः इसमें किसी भी तरह की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी. इसके साथ ही मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना तथा मुख्यमंत्री साइकिल योजना की भी गहन समीक्षा की गयी. डीसी ने योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए संबंधित पदाधिकारी को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिया. उन्होंने योजनाओं के प्रचार-प्रसार और पात्र लाभुकों तक समय पर लाभ पहुंचाने पर जोर दिया. बैठक में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने पर भी विशेष बल दिया गया. डीसी ने निर्देश दिया कि सभी आवासीय विद्यालयों व दिवाकालीन विद्यालयों में शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति जल्द सुनिश्चित की जाये, ताकि छात्रों की पढ़ाई प्रभावित न हो. इसके अतिरिक्त, प्री-मैट्रिक और पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजनाओं के तहत आवंटन सुनिश्चित करने के लिए विभागीय पत्राचार करने का भी निर्देश दिया. डीसी ने पदाधिकारी को योजनाओं के सुचारू संचालन के लिए नियमित अनुश्रवण और रिपोर्टिंग पर विशेष ध्यान देने को कहा. बैठक में परियोजना निदेशक आइटीडीए संजय कुमार दास समेत संबंधित विभागों के कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है