मंडरो.जिले के प्रखंड क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं की काफी लचर व्यवस्था है. बात करें यहां स्वास्थ्य केंद्र की तो प्रखंड में कुल 11 एचएससी हैं, जिसे आयुष्मान आरोग्य मंदिर के नाम से भी जाना जाता है. दो प्राथमिक स्वास्थ्य है, जबकि 11 एचएससी और दोनों पीएचसी में रात्रि सुविधा उपलब्ध नहीं है, जबकि मिर्जाचौकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और मंडरो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला डॉक्टर की कमी होने के कारण अक्सर महिला रोगी इलाज कराने हेतु बिहार के भागलपुर या फिर साहिबगंज जाने को बेबस हैं. यदि यहां पर भी महिला डॉक्टर की पदस्थापना की जाये तो महिला मरीजों को सुविधा मिलेगी. हालांकि मिर्जाचौकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला डॉक्टर की पदस्थापन है. पर उनकी प्रतिनियुक्ति साहिबगंज सदर अस्पताल में कर दी गयी है. इस कारण मिर्जाचौकी अस्पताल महिला डॉ विहीन है. पहाड़ों पर नहीं पहुंच पाती है स्वास्थ्य सुविधाएं
मंडरो प्रखंड में एचएससी और पीएचसी की बात करे तो यहां कुल 11 एचएससी और दो पीएचसी है.
सीएचओ नितिन चतुर्वेदी, आशा कुमारी एएनएम, दिनेश कुमार एमपीडब्ल्यू और यहां की कुल आबादी- लगभग 4937 है.
एचडब्ल्यूसी बड़खोड़ी
मोहन सिंह जाटव-सीएचओ, प्रतिमा कुमारी, मिणी बास्की एएनएम, अमित कुमार एमपीडब्ल्यू, और यहां कि कुल आबादी -5246एचएचसी तेतरिया
पिंकी पाल- सीएच ओ ,पुनम कुमारी, प्रमिला किस्कू एएनम, धर्मेंद्र कुमार जायसवाल, एमपीडब्ल्यू, यहां की कुल आबादी-11966
एचएचसी खैरा
स्नेह लता हांसदा सीएचओ, अनुपमा हांसदा एएनम, अवधेश कुमार एमपीडब्ल्यू- यहां की कुल आबादी- 5370
एचडब्ल्यूसी- कौड़ीखुटाना
रवी कुमार जाटव सीएचओ, सरिता सुमन सोरेन, प्रमिला मुर्मू एएनएम, बलराम मंडल एमपीडब्ल्यू- कुल आबादी 11148.
एचडब्ल्यूसी पिंडरा निर्मला खेश सीएचओ, बिभा कुमारी एएनएम,नोरतन चंद्र रमन एमपीडब्ल्यू- यहां की कुल आबादी 6325एचएससी- लीला
अनुप्रिया किस्कू सीएचओ, माधुरी मरांडी एएनएम , रंजीत मंडल एमपीडब्ल्यू और यहां की कुल आबादी 5644.
एचएससी, आसनबोना
अनुप्रिया सीएचओ, बंधना कुमारी, मेरी मरांडी एएनम, गजेंद्र प्रसाद सिंह एमपीडब्ल्यू, कुल आबादी लगभग 7055एचडब्ल्यूसी, देवदांड़
खुशबू रानी सीएचओ, शांति लता मुर्मू एएनम, डोमन मंडल एमपीडब्ल्यू- कुल आबादी 2812
एचएससी- बेतौना
सलौनी कुमारी सीएचओ ,अर्चना कुमारी एएनम,चंदन कुमार साह एमपीडब्ल्यू- कुल आबादी 1511
एचएससी, श्रीराम चौकी डिंपल सहानी सीएचओ, आभा कुमारी, सरस्वती कुमारी एएनम, ओम प्रकाश एमपीडब्ल्यू, कुल आबादी – 7967 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मिर्जाचौकी डॉ पंकज कुमार एमो, श्रीजा कृष्णा एमो पद स्थापित मिर्जाचौकी, प्रतिनियुक्त सदर अस्पताल साहिबगंज, अमन कुमार भारती क्लर्क, विजय कुमार फार्मासिस्ट, नरेश कुमार एलटी ,प्रवीण कुमार सिन्हा एमटीएस, सुभाषणी सिन्हा, रेखा देवी, अर्चना कुमारी, रेखा कुमारी एएनएम , गेनालाल मंडल एमपीडब्ल्यू , शुभम कुमार यादव कंप्यूटर ऑपरेटर, मोहम्मद दानिस ड्रेसर, जनार्दन प्रसाद यादव, रामनाथ रजक,भोला प्रसाद यादव गार्ड, महेंद्र पासवान चतुरवर्गीय कर्मचारी , बबीता देवी, सोनी देवी सफाई कर्मी के रूप में स्थापित है.प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मंडरो
डॉक्टर एन एन सिंह एमओ, डॉक्टर साकेत सानू एमओ.खाली पद- फर्मासिस्टपंकज कुमार एलटी , कुमार भारत भूषण एलटी, अंशुल कुमार चौधरी कॉल्ड चैन हैंडलर, शुभम कुमार झा एफसीआई टेक्नीशियन ,निर्मल कुमार सिंह नॉन मेडिकल असिस्टेंट,प्रेम किस्कु नेत्र सहायक, ऋतिक आनंद टीवी एचडी, आशा कुमारी, मीना कुमारी, पूनम कुमारी, मोनिका मुर्मू एएनएम ,महेंद्र मिश्रा, फूल कुमारी चतुवर्गीय कर्मचारी,गीता मसोमात सफाईकर्मी.
क्या कहते हैं मेडिकल ऑफिसरप्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंडरो में महिला डॉक्टर की कमी है. पर यहां पर प्रसव के लिए महिलाएं आती हैं, तो एएनएम के द्वारा प्रसव कराया जाता है. मेडिसिन भी दी जाती है. यहां फर्मासिस्ट का पद खाली है. जिला से मांग की गयी है.
डॉ साकेत सानू, मेडिकल ऑफिसर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है