Niti Aayog Delta Ranking: साहिबगंज-नीति आयोग की डेल्टा रैंकिंग में झारखंड का साहिबगंज जिला कृषि क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य करने पर देशभर में अव्वल आया है. डीसी हेमंत सती ने बताया कि नीति आयोग ने मार्च 2025 की रैंकिंग वेबसाइट पर जारी की है. ओवरऑल डेल्टा रैंकिंग में देशभर में सहिबगंज जिला 24वें रैंक पर है. रैंकिंग में अव्वल आने पर संबंधित जिले को तीन करोड़ का इनाम मिलता है. डीसी जिले के विकास में इनाम की राशि खर्च करते हैं.
दो बार कृषि और एक बार शिक्षा क्षेत्र में आ चुका है अव्वल
डीसी हेमंत सती के कार्यकाल में नीति आयोग की डेल्टा रैंकिंग में साहिबगंज जिला दो बार कृषि और एक बार शिक्षा के क्षेत्र में देशभर में अव्वल आ चुका है. कृषि क्षेत्र में इस जिला में कई उल्लेखनीय कार्य हुए हैं. डीसी ने कहा कि महज कुछ महीनों में नीति आयोग की डेल्टा रैंकिंग में साहिबगंज जिले का दो बार देशभर में अव्वल आना टीम वर्क का ही परिणाम है. इसके लिए सभी संबंधित पदाधिकारी व कर्मी बधाई के पात्र हैं. भविष्य में और बेहतर करने का प्रयास होगा. इससे पहले अक्तूबर 2024 में भी कृषि क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए देशभर में साहिबगंज जिला अव्वल आ चुका है.
ये भी पढ़ें: SNMMCH Dhanbad: MBBS की 100 सीटों पर होगा एडमिशन, NMC ने इन शर्तों के साथ दी अनुमति
ये भी पढ़ें: दिल्ली में एडमिट शिबू सोरेन की तबीयत अभी कैसी है? अस्पताल से संजय सेठ ने दिया लेटेस्ट अपडेट, बृंदा करात भी मिलीं
ये भी पढ़ें: सावधान! झारखंड में अगले 96 घंटे भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी, फिर बिगड़ेगा मौसम का मिजाज