23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

त्यौहार के दौरान अफवाह से बचते हुए शांति बनाये रखने की अपील

बड़े वाहनों की नो एंट्री की मांग की गयी

तीनपहाड़. मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर तीनपहाड़ थाना परिसर में बुधवार को शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता तालझारी सीओ रामसुमन प्रसाद ने की. इस दौरान तीनपहाड़ सहित, जोंका पश्चिम टोला, बीच टोला, इंग्लिश टोला में निकाले जाने वाले अखाड़े के समय व रूट की जानकारी ली गयी. कहा गया कि त्यौहार के दौरान अफवाह से बचते हुए शांति बनाये रखें. साथ ही मुहर्रम कमेटी तीनपहाड़ द्वारा नवमी को शाम छह बजे से रात 10 बजे और दशमी की शाम 5 बजे से रात 12 बजे तक बड़े वाहनों की नो एंट्री की मांग की गयी. साथ ही नवमी और दशमी को महिला बल की मांग की गयी. वहीं इस्काॅन द्वारा प्रस्तावित रथ यात्रा को स्थानीय कमेटी द्वारा 5 जुलाई को नगर भ्रमण की मांग की गयी. इस पर श्यामलाल हांसदा ने कहा कि संबंधित कमेटी इसकी मांग एसडीओ से करे. बैठक में थाना प्रभारी मृत्युंजय कुमार पांडेय, मो नाजिम लड्डू, मुर्शिद राजा, रामजन्म सिंह, प्रो अनिल सरकार, अकील हसन, वकार अहमद, मुख्तार शेख, जाकिर शेख, शकील अंसारी, जमीर अंसारी, अमीरुल लाला, मुन्ना पाठक, एमएस बेचन, रामदर्शन सिंह, अमरेंद्र सिंह, चंदन श्रीवास्तव, अजय सोनी, राजकुमार सोनी, मनोज यादव, खेरुल आलम सहित अन्य मोजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel