तालझारी . प्रखंड अंतर्गत अबुआ आवास योजना 2023-24 के तहत जो लाभुक प्रथम किस्त की राशि लेकर आवास निर्माण में रुचि नहीं ले रहे, वैसे लाभुकों को अंतिम बार नोटिस दिया जा रहा है ताकि एक सप्ताह के अंदर प्रथम किस्त के अनुरूप कार्य प्रारंभ करें. प्रखंड आवास कोऑर्डिनेटर मो इम्तियाज ने रविवार को भतभंगा संथाली पंचायत के गंगटिया निवासी अनीता मरांडी व वृन्दावन पंचायत के केंदुआ निवासी सविता देवी को नोटिस देकर आवास कार्य प्रारंभ करने को कहा है. विदित हो कि अबुआ आवास योजना के तहत 2023-24 में पूरे प्रखंड में कुल 630 आवास स्वीकृत किया गया था. इनमें 622 लाभुकों को प्रथम किस्त का भुगतान किया गया जिसमें ऐसे 42 लाभुक हैं जिन्होंने आवास निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया है. ऐसे लाभुकों को नोटिस दिया जा रहा है. प्रखंड कोऑर्डिनेटर मो इम्तियाज ने बताया कि ऐसे लाभुक जो आवास के लिए प्रथम किस्त की राशि लिए बैठे हैं, उन्हें एक सप्ताह के अंदर कार्य प्रारंभ करने के लिए नोटिस दिया जा रहा है. अगर वो कार्य शुरू नहीं करते हैं, तो वैसे लाभुकों से राशि रिकवरी करते हुए उनके विरुद्ध नीलाम पत्र वाद दायर किया जायेगा तथा भविष्य में वैसे लाभुकों को कोई भी सरकारी लाभ नहीं दिया जायेगा. मौके पर आवास प्रभारी अरुण कुमार उपाध्याय सहित अन्य मौजूद थे. ऐसे 42 लाभुक जिन्होंने आवास के लिए प्रथम किस्त का राशि प्राप्त कर आवास निर्माण प्रारंभ नहीं किया है , इनमें बाकुडी पंचायत के 5 लाभुक, बड़ा दुर्गापुर के 2, बड़ी भगियामारी के 3, भतभंगा संथाली के 1, वृन्दावन के 3, कल्याणी के 8, करतपुरा के 6, मसकलैया के 3, मोतीझरना के 7, पोखरिया के 2, सकड़भंगा के 2, सालगाछी संथाली के 2 एवं तालझारी के 1 लाभुक शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है