प्रतिनिधि, पतना. बिंदुधाम सिदो-कान्हू कॉलेज, बरहरवा में गुरुवार को एनएसयूआई छात्र नेता सोयेब अख्तर के नेतृत्व में एसकेएमयू के परीक्षा नियंत्रक के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. इस दौरान महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर परीक्षा नियंत्रक का पुतला दहन किया गया और विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई. प्रदर्शन के बाद बीएसके कॉलेज के प्राचार्य डॉ. बसंत कुमार गुप्ता को परीक्षा नियंत्रक के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन में बताया गया कि यूजी सेमेस्टर-1 (सत्र 2024-28 एनईपी) के कम्यूनिकेशन इन हिंदी एईसी-1 विषय की 9 और 10 जुलाई को हुई परीक्षा में पाठ्यक्रम से बाहर के प्रश्न पूछे गए थे. इसके अलावा, 2 जुलाई को अकाउंट एंड फाइनेंस एमडीसी-1 की प्रथम पाली की परीक्षा का प्रश्नपत्र विश्वविद्यालय द्वारा भेजा ही नहीं गया था, जिससे परीक्षा कॉलेज के शिक्षकों द्वारा आयोजित करनी पड़ी. एनएसयूआई ने इन गलतियों को सुधारने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम न उठाए जाने को प्रशासन की विफलता करार दिया. विरोध स्वरूप परीक्षा नियंत्रक का पुतला जलाने के साथ-साथ मांग की गई कि इन विषयों की परीक्षा पुनः आयोजित की जाए. यदि ऐसा नहीं होता, तो चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा. इस मौके पर एनएसयूआई के थॉमस रॉबर्ट, फारिकुल इस्लाम, शाहिद मनावर, तौहीद, सफीकुल, अयन, शेम, तौशिप, जयंतो साव, विनीत साव, सरफराज आलम, छात्र संतोष कुमार, राज कुमार सहित अन्य छात्र उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है