साहिबगंज.झारखंड विधानसभा के अवर सचिव जितेन्द्र कुमार ने परिसदन भवन के सभागार में गुरुवार को जिले के सभी विभागों की योजनाओं/कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने विभागीय कार्यों की प्रगति की जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. समीक्षा बैठक में राजमहल विधायक मो ताजुद्दीन अंसारी उपस्थित रहे. विधायक ने जिले में चल रही योजनाओं की जमीनी स्थिति और जनहित से जुड़ी प्राथमिकताओं पर विशेष रूप से प्रकाश डाला. बैठक में मुख्य रूप से जिला आपूर्ति विभाग, जिला भू-अर्जन, भूमि सुधार, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, योजना कार्यालय, जिला पंचायतीराज शाखा, जिला खेल विभाग, राज्य कर विभाग, जिला परिवहन, उत्पाद विभाग, उद्योग विभाग, नियोजन विभाग, कौशल विकास, अवर निबंधन, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, जिला समाज कल्याण, कृषि विभाग, सहकारिता विभाग, भूमि संरक्षण, जिला उद्यान, गव्य विकास, जिला पशुपालन, पलाश, श्रम विभाग, नगर परिषद, मत्स्य विभाग आदि विभागों के कार्यों की विस्तृत रूप से समीक्षा की गयी. बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रबल गर्ग, डीडीसी सतीश चंद्रा, परियोजना निदेशक आईटीडीए संजय कुमार दास, अपर समाहर्ता गौतम भगत समेत सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे. अवर सचिव ने पदाधिकारियों को योजनाओं के सफल एवं समयबद्ध निष्पादन को लेकर सक्रियता से कार्य करने का निर्देश दिया, ताकि आमजन को योजनाओं का लाभ शीघ्रता से मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है