साहिबगंज/तालझारी. डीडीसी सतीश चंद्रा ने गुरुवार को तालझारी प्रखंड अंतर्गत कर्णपुरा पंचायत में संचालित विभिन्न विकास योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, जल जीवन मिशन, कल्याणकारी योजनाओं के कार्यान्वयन की स्थिति का जायजा लिया. डीडीसी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्मित और निर्माणाधीन आवासों की गुणवत्ता की जांच की तथा लाभुकों से बातचीत कर योजना की पारदर्शिता एवं संतुष्टि की जानकारी ली. उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्य पूर्ण करें तथा लाभुकों को समय पर भुगतान सुनिश्चित करायें. मनरेगा योजना के अंतर्गत चल रहे कार्यों का भी निरीक्षण किया गया. डीडीसी ने उपस्थित श्रमिकों से बातचीत कर कार्यस्थल पर उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली और उन्हें समय पर मजदूरी भुगतान का आश्वासन दिया. जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर नल से जल आपूर्ति की योजना की भी समीक्षा की गयी. उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि पानी की गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए योजना को शत-प्रतिशत घरों तक पहुंचाया जाए. निरीक्षण के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी पवन कुमार, पंचायत प्रतिनिधि एवं अन्य विभागीय पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है