नाकेबंदी कर पुलिस ने की कार्रवाई प्रतिनिधि, फ़रक्का. मुर्शिदाबाद जिले के बहरमपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक व्यक्ति को पिस्टल, मैगजीन और जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार किया है. इस संबंध में जानकारी मुर्शिदाबाद जिले के डीएसपी मजीद इकबाल खान ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दी. उन्होंने बताया कि बहरमपुर के आईसी उदय शंकर घोष को एक गुप्त सूचना मिली थी कि फरक्का से जलंगी के किसी व्यक्ति को भारी मात्रा में हथियारों की डिलीवरी करने फरक्का का हबलु शेख आने वाला है. वह मोटरसाइकिल से यात्रा कर रहा था. सूचना के आधार पर एक विशेष जिला पुलिस टीम गठित की गई और थाना क्षेत्र के नवदापाड़ा रेल क्षेत्र में सघन नाकाबंदी की गई.जांच के दौरान यामाहा मोटरसाइकिल से आ रहे हबलु शेख को रोका गया. तलाशी लेने पर उसके पास से 7 पिस्टलें, 13 मैगजीन और 10 जिंदा गोलियां बरामद की गईं. इसके बाद उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया.गिरफ्तार व्यक्ति हबलु शेख फरक्का थाना क्षेत्र के रामरामपुर (दक्षिण) कुली का निवासी है और पेशे से चालक बताया गया है. डीएसपी खान ने बताया कि बरामद हथियार मुंगेर से लाए गए थे और इन्हें जलंगी में किसी को सौंपा जाना था. आरोपी को 14 दिनों की पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है