बरहरवा.नगर के मेन रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को किलकारी कार्यक्रम अंतर्गत क्षेत्र के आयुष्मान आरोग्य मंदिर के सीएचओ व एएनएम के बीच एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पंकज कर्मकार ने की. प्रशिक्षण में मुख्य रूप से किलकारी कार्यक्रम के राज्य समन्वयक सुब्रतो राय, राज्य समन्वयक ज्वाला प्रसाद व प्रोग्राम ऑफिसर वरुण तुरी शामिल हुए. अधिकारियों के द्वारा प्रतिभागियों को किलकारी कार्यक्रम की अवधारणा, कार्यप्रणाली, लाभार्थी चयन प्रक्रिया, तकनीकी पहलुओं, और फील्ड लेवल क्रियान्वयन की बारीकियों से अवगत कराया गया. उन्होंने बताया कि किलकारी भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा प्रारंभ किया गया एक डिजिटल हेल्थ कम्युनिकेशन कार्यक्रम है. इसका उद्देश्य पंजीकृत गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं की माताओं को मोबाइल के माध्यम से वॉयस कॉल द्वारा स्वास्थ्य से संबंधित जानकारियां प्रदान करना है. इन जानकारियों में गर्भावस्था की देखभाल, टीकाकरण, नवजात शिशु की देखभाल, पोषण, स्तनपान, पारिवारिक नियोजन आदि शामिल हैं. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मातृ मृत्यु दर और शिशु मृत्यु दर को कम करना और स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति लाभार्थियों की जागरूकता को बढ़ाना है. वहीं, प्रशिक्षण में कार्यक्रम के उद्देश्य एवं लाभ, डेटा एंट्री और अनमोल एप की समीक्षा, सभी एएनएम की अनमोल एप पर की गई अब तक की प्रविष्टियों की समीक्षा की गई. मौके पर बीपीएम दिनेश कुमार, बैम दिनेश कुमार, प्रताप कुमार के अलावे सीएचओ, एएनएम सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है