प्रतिनिधि, साहिबगंज. मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत जहाज पर फायरिंग मामले में बीती रात पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसे पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस संबंध में थाना प्रभारी मदन कुमार ने बताया कि वर्ष 2022 में जहाज पर गोलीबारी के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. अनुसंधान के क्रम में रामकृष्ण यादव, निवासी सकरीगली, का नाम सामने आया था. उसे पूछताछ के बाद न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया. गौरतलब है कि 12 मार्च 2022 को सचिनंदन दास, पिता स्वर्गीय गोपी वल्लभ दास, निवासी हसनाबाद विश्वासपाड़ा, थाना हसनाबाद, जिला उत्तर 24 परगना, पश्चिम बंगाल, ने मुफस्सिल थाना प्रभारी को आवेदन देकर घटना की जानकारी दी थी. उन्होंने बताया था कि 10 मार्च 2022 को वे जहाज एम.बी. स्टोन जीएमबी को मनिहारी ले जा रहे थे, तभी गंगा नदी में नाव से आए आपराधिक तत्वों ने फायरिंग कर जानलेवा हमला किया. हमलावरों के डर से उन्होंने जहाज को समदाघाट में लगा दिया. मालिक के आदेश पर 12 मार्च की सुबह लगभग 5:30 बजे वे जहाज को कोलकाता ले जाने के लिए रवाना हुए. सकरीगली से थोड़ी दूरी पर लकड़ी लदी एक मशीन पर सवार 5-6 लोग जहाज के पास आए और समदाघाट वापस चलने को कहा. मना करने पर उन्होंने जहाज पर चढ़कर धमकी दी और जबरन जहाज को समदाघाट की ओर मोड़ दिया. करीब 15 मिनट बाद एक स्टीमर से कुछ लोग आए और जहाज पर फायरिंग शुरू कर दी. जहाज पर मौजूद सभी लोग इंजन रूम और केबिन में छुप गए. जब जहाज समदाघाट पहुंचा, तब हमलावर भाग गए. पुलिस ने मौके से व्हील हाउस फार्मा से राइफल की एक पीतल की गोली का खोखा और केबिन से गोली का अगला भाग बरामद किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है