राजमहल. महाराष्ट्र के मुंबई डॉक्टर मार्ग पुलिस स्टेशन थाना क्षेत्र में बीते 28 अप्रैल को बंद दुकान तोड़ कर 14.31 लाख के मोबाइल व उससे जुड़ी सामग्री चोरी मामले में मुंबई पुलिस ने राजमहल थाना क्षेत्र के नारायणपुर पा़ंचू टोला में छापेमारी कर नेम नजीर हुसैन शेख को गिरफ्तार किया. राजमहल न्यायालय में ट्रांजिट रिमांड के लिए प्रस्तुत किया गया. न्यायालय के माध्यम से छह दिन का ट्रांजिट रिमांड दिया गया. मुंबई पुलिस के पदाधिकारी ने बताया कि मोबाइल दुकानदार भंवरलाल बाबूलाल जी ने बताया कि वह प्रत्येक दिन की तरह दुकान बंद करके चले गये. दूसरे दिन आने पर दुकान तोड़ कर सामान की चोरी की गयी थी. कांड संख्या 330/25 दर्ज कराया था. सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन के आधार पर मुंबई पुलिस ने राजमहल पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. हालांकि पुलिस चोरी का सामान बरामद नहीं कर पायी है. मास्टरमाइंड की तलाश में छापेमारी जारी. मुंबई पुलिस की एक टीम जहां अभियुक्त को गिरफ्तार की है वहीं मास्टरमाइंड की तलाश में दूसरी टीम भी क्षेत्र में छापेमारी कर रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गिरोह में शामिल 12 लोगों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरी के सामानों का बटवारा भी नहीं हुआ है. पूछताछ के क्रम में कई अहम सुराग भी मिले हैं जिस पर पुलिस छानबीन कर कार्रवाई में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है