तालझारी
प्रखंड मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित महाराजपुर मोतीझरना में एक गुफा में विराजमान बाबा मोतीनाथ धाम में कांवरियों एवं शिव भक्तों के आवागमन को लेकर मोतीझरना विकास समिति की ओर से तैयारी शुरू हो गयी है. मंदिर व इसके आसपास की साफ-सफाई की जा रही है. मंदिर परिसर को सजाने की तैयारी की जा रही है. 11 जुलाई से हिन्दी कैलेंडर के अनुसार सावन माह शुरू होने वाला है. इसके आवागमन में महज एक सप्ताह शेष रह गया है. सावन माह में सोमवार क विशेष महत्व है. इस वर्ष श्रावण की पहली सोमवार 14 जुलाई से हो रहा है. दूसरा सोमवार 21 जुलाई, तीसरा सोमवार 28 जुलाई तथा चौथा सोमवार चार अगस्त को है. श्रावण को लेकर शिव भक्त भी अपनी अपनी तैयारी कर रहे हैं. सावन माह आवागमन को लेकर युवाओं में उत्साह है. यूं तो मोतीझरना स्थित बाबा मोतीनाथ धाम में सालो भर श्रद्धालुओं का आना लगा रहता है. सावन माह शिव भक्तों की भीड़ रहती है, परंतु सावन माह के सोमवार के अवसर पर मोती झरना स्थित बाबा का आशीर्वाद पाने व पूजा अर्चना के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ता है. मंदिर में अवस्थित शिवलिंग पर जलार्पण एवं बेलपत्र फूल अर्पित कर मनोवांछित कामनाएं करते हैं. विदित हो कि श्रावण के पावन माह में मोती झरना बाबा मोतीनाथ धाम में झारखंड सहित बंगाल, बिहार, ओडिशा सहित जिले के विभिन्न जगहों से पूजा-अर्चना व जलार्पण करने के लिए पहुंचते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी