साहिबगंज. नगर प्रभाग पुलिस निरीक्षक कार्यालय कक्ष में बुधवार को अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता पुलिस निरीक्षक राजीव रंजन ने की. गोष्ठी में जिले के विभिन्न थाना प्रभारियों ने भाग लिया. इस दौरान आगामी मोहर्रम पर्व, लंबित आपराधिक मामलों, अवैध खनन और रात्रि गश्ती समेत कई अहम बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गयी. पुलिस निरीक्षक राजीव रंजन ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि मुहर्रम के दौरान क्षेत्र में कड़ी निगरानी और चौकसी बनाए रखें. उन्होंने कहा कि जुलूसों में अराजकता, जातीय तनाव या हुड़दंग की किसी भी घटना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने स्पष्ट किया कि मुहर्रम के अखाड़ा जुलूस निर्धारित रूट चार्ट और लाइसेंसधारी समितियों के माध्यम से ही निकाले जाएंगे. जुलूस के दौरान सोशल मीडिया पर भी पुलिस की पैनी नजर होनी चाहिए, ताकि किसी भी अफवाह या उकसावे को समय रहते रोका जा सके. गोष्ठी में चोरी की घटनाओं और भूमि विवाद पर विशेष नियंत्रण के निर्देश दिये गये. थाना प्रभारियों से कहा गया कि वे थाना क्षेत्र के लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित करें और फरार आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी को प्राथमिकता दें. रात्रि गश्ती को लेकर पुलिस निरीक्षक ने कहा कि शहर के गली-मोहल्लों में लगातार सक्रिय गश्ती जारी रखी जाये ताकि किसी भी आपराधिक गतिविधि को रोका जा सके. साथ ही, पेट्रोल पंप, बैंक व भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों पर विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया. राजीव रंजन ने अवैध क्रशर, खनन और परिवहन को लेकर भी सख्त रुख अपनाने की चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि यदि किसी थाना क्षेत्र में अवैध गतिविधि सामने आती है, तो संबंधित थाना प्रभारी पर कार्रवाई तय है. गोष्ठी में जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी शशि सिंह, मिर्जाचौकी थाना प्रभारी रुपेश कुमार, गंगा नदी थाना प्रभारी लव कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है