प्रतिनिधि, साहिबगंज: प्रथम कैरम टैलेंट प्रतियोगिता 2025–26 के तहत साहिबगंज सदर प्रखंड के सभी उत्क्रमित उच्च एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों तथा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के छात्रों के बीच प्रतियोगिता का आयोजन मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय कन्या साहिबगंज में हुआ. उद्घाटन प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मोहम्मद एहसान अहमद ने किया. प्रतियोगिता में अंडर-17 एवं अंडर-19 वर्ग के बालक-बालिकाओं की एकल व युगल स्पर्धाएं आयोजित हुईं. प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. अंडर-17 बालक (एकल): प्रथम – सार्थिक चौधरी (उ.उ.वि. पुरानी साहिबगंज), द्वितीय – किस्टो तुरी (पब्लिक उ.वि.), अंडर-17 बालिका (एकल): प्रथम – साजन कुमारी (उ.उ.वि. नगरपालिका कन्या), द्वितीय – गूंजा कुमारी (केजीबीवी), अंडर-19 बालक (एकल): प्रथम – मोहम्मद दानिश (उ.वि. को दरजन्ना), द्वितीय – नीतीश कुमार यादव (राजस्थान इंटर विद्यालय), अंडर-19 बालिका (एकल): प्रथम – शिवांगी कुमारी (राजस्थान इंटर विद्यालय), द्वितीय – संध्या कुमारी (मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय कन्या).
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है