23.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

87 अभ्यर्थियों का हुआ चयन, 192 किये गये शॉर्ट लिस्टेड

सिदो-कान्हू सभागार में एक दिवसीय दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का किया गया आयोजन

साहिबगंज. सिदो-कान्हू सभागार में शनिवार को एक दिवसीय दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का आयोजन श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग झारखंड, रांची के तत्वावधान में जिला नियोजनालय सह मॉडल कैरियर सेंटर के द्वारा किया गया. इस कार्यक्रम में रोजगार मेला में पहुंचे डीसी हेमंत सती ने उपस्थित अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी अभ्यर्थियों को कौशल प्राप्त कर हुनरमंद बनना है. जिला प्रशासन सभी अभ्यर्थियों को कौशल से जोड़ने का कार्य करेगी. इस उद्देश्य से आज जिले के सभी प्रशिक्षण सेवा प्रदाताओं से अभ्यर्थियों को कौशल के विषय में जानकारी प्रदान की गई. डीडीसी सतीश चंद्रा ने अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिला प्रशासन लगातार इस प्रकार के रोजगार मेला का आयोजन करेगी ताकि युवाओं को रोजगार से जोड़ा जा सके. इसके पूर्व डीडीसी सतीश चंद्रा और जिला नियोजन पदाधिकारी पंकज झा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस रोजगार मेला में कुल 15 नियोजक उपस्थित हुए, जिनमें कुल 8 निजी क्षेत्र के नियोजक साहिबगंज जिले से संबंधित थे. इन पदों के लिए इट मैनेजर, सेल्स स्टाफ, ओटी असिस्टेंट, कंप्यूटर ट्रेनर, इलेक्ट्रीशियन ट्रेनर, असिस्टेंट इलेक्ट्रीशियन ट्रेनर, जीडीए ट्रेनर, कंप्यूटर ऑपरेटर, केंद्र मैनेजर, पंचायत सुपरवाइजर, हाउसकीपिंग स्टाफ, मशीन ऑपरेटर, हेल्पर आदि पदों के लिए नियोजन प्रक्रिया की गई. उक्त पदों हेतु योग्यता मैट्रिक, इंटर और ग्रेजुएशन, डिप्लोमा इन ओटी, आईटीआई, डिप्लोमा, डिप्लोमा इन इलेक्ट्रॉनिक्स, एडीसीए, जीएनएम, एएनएम, बीएससी नर्सिंग आदि थी, और कुल रिक्तियां 820 थी. नियोजकों द्वारा कुल 87 अभ्यर्थियों का विभिन्न पदों हेतु चयन किया गया और 192 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया. इसके अतिरिक्त साहिबगंज जिले के विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा कुल 107 अभ्यर्थियों को रोजगार और स्वरोजगार के लाभों से भी अवगत कराया गया. इस अवसर पर 18 स्टॉल लगाए गए थे और कौशल विकास केंद्र के छात्र-छात्राओं द्वारा जानकारी ली गई. मौके पर जिला नियोजन पदाधिकारी पंकज झा, यंग प्रोफेशनल राजीव रंजन कुमार, कार्यालय कर्मी अमित कुमार, उमेश तिवारी सहित कई सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel