साहिबगंज. चौकीदार नियुक्ति प्रक्रिया के तहत लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की शारीरिक जांच एवं दौड़ बुधवार को तीसरे दिन सिदो-कान्हू स्टेडियम साहिबगंज में जारी रही. चौकीदार भर्ती परीक्षा-2024 विज्ञापन संख्या-01/24 की लिखित परीक्षा 19.01.2025 को ली गयी थी. लिखित परीक्षा में कुल 946 अभ्यर्थी सफल हुए थे. शारीरिक जांच एवं दौड़ परीक्षण 07 अप्रैल से 12 अप्रैल तक प्रातः 6:00 बजे से 10:00 बजे तक कराया जा रहा है. शारीरिक दक्षता परीक्षा जांच समिति में अपर समाहर्ता गौतम भगत, अनुमंडल पदाधिकारी अमरजॉन, राजमहल एसडीओ सदानंद महतो, जिला नियोजन पदाधिकारी पंकज झा, पुलिस उपाधीक्षक विजय कुमार कुशवहा, श्रम अधीक्षक धीरेन्द्रनाथ महतो शामिल थे. जबकि डीडीसी सतीश चन्द्रा व उपनिर्वाचन पदाधिकारी सुनीता किस्कू ने मॉनिटरिंग की. दौड़ के तीसरे दिन 237 अभ्यर्थियों में 22 अनुपस्थित थे. अभ्यर्थियों की शारीरिक, दौड़ एवं साइकिल चलाने का परीक्षण किया गया है, जिसमें 132 अभ्यर्थी सफल हुए. इनमें महिला अभ्यर्थियों की संख्या 26 थी. सभी कार्य क्लोज सर्किट कैमरा की निगरानी में कराये गये. साथ ही वीडियोग्राफी भी करायी गयी. अभ्यर्थियों का रौल नंबर और दौड़ नंबर लगाने के लिए ओपन जिम स्थान में छह टेबल लगाए गए थे. ओपन जिम से सत्यापन कराने के उपरांत ऊंचाई नापी गयी. ऊंचाई में क्वालिफाई होने के उपरांत ही दौड़ के लिए अंदर स्टेडियम में अभ्यर्थियों को प्रवेश कराया गया. दौड़ में सफल अभ्यर्थियों का साइकिल चलाने का परीक्षण कराया गया. एक अभ्यर्थी गिरकर बेहोश हो गया. शारीरिक परीक्षण के समय सभी पदाधिकारी, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस बल के जवान अपने कार्य के प्रति मुस्तैद दिखे. डीडीसी सतीश चंद्रा इस दौरान उपस्थित थे और समय-समय पर पदाधिकारियों एवं दंडाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते रहे. तीसरे दिन के शारीरिक प्रशिक्षण के बाद सभी कागजातों के वीडियो फुटेज को बक्से में सील करा कर जिला कोषागार में सुरक्षित रखा गया. इस अवसर पर अपर समाहर्ता गौतम भगत, प्रभारी पदाधिकारी जिला सामान्य शाखा सुनीता किस्कॣ समेत जिला स्तरीय पदाधिकारी, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे. स्टेडियम में दौड के क्रम में एक अभ्यर्थी गिरा, पैर टूटा फोटो नं 09 एसबीजी 31 है कैप्सन – घायल अभ्यर्थी. साहिबगंज. स्टेडियम में चौकीदार बहाली प्रक्रिया के क्रम में दौड़ के चौथे राउंड में महाराजपुर मीना बाजार निवासी कैलाश महतो, पिता रामचन्द्र महतो गिर गया. इससे उसके दाहिने पैर की हड्डी टूट गयी. पहले अस्पताल व बाद में निजी नर्सिंग होम में इलाज कराया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है