राजमहल. पुलिस इंस्पेक्टर कार्यालय कक्ष में बुधवार को पुलिस इंस्पेक्टर श्यामलाल हांसदा की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित हुई. बैठक में मौजूद राजमहल प्रभाग के विभिन्न थाना प्रभारियों से कांडों की समीक्षा करते हुए कई जरूरी दिशा निर्देश दिये गये. साथ ही लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी करने को कहा गया. गोष्ठी के उपरांत पुलिस इंस्पेक्टर श्यामलाल हांसदा ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी थाना प्रभारियों को क्राइम कंट्रोल से संबंधित कई निर्देश दिये गये. बैठक में थानावार आपराधिक कांडों की समीक्षा की गयी. साथ ही कांडों के निष्पादन पर जोर दिया गया कि क्षेत्र में विधि व्यवस्था बनी रहे. इसके लिए आपराधिक छवि वालों पर पुलिस की पैनी नजर रखने को कहा गया. समय-समय पर एंटी क्राइम चेकिंग चलाने का निर्देश दिया गया. अन्य आपराधिक गतिविधि की रोकथाम के लिए पुलिस मुस्तैद रहें और रात्रि गश्ती पर विशेष ध्यान दें. मौके पर राजमहल प्रभारी थाना प्रभारी विक्रम कुमार, राधानगर थाना प्रभारी अमर मिंज, तालझारी थाना नितेश पांडे, तीनपहाड़ थाना मृत्युंजय पांडे, महिला थाना प्रभारी पूजा कुमारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है