22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरकार की गाइडलाइन के अंतर्गत ही पर्व को मनाना है : इंस्पेक्टर

मुहर्रम को लेकर मुफस्सिल थाना में शांति समिति की बैठक

साहिबगंज. मुहर्रम पर्व के अवसर पर मुफस्सिल थाना परिसर में भी शांति समिति की बैठक रखी गयी. अध्यक्षता नगर प्रभाग पुलिस निरीक्षक राजीव रंजन ने की. थाना प्रभारी मदन कुमार मौजूद थे. लोगों को संबोधित करते हुए पुलिस निरीक्षक ने बताया कि सरकार द्वारा दिए गए गाइडलाइन के अंतर्गत ही पर्व को मनाना है. पूर्व के निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार ही जुलूस निकाला जाएगा. उन्होंने कहा कि पूर्व के जो लाइसेंसी हैं, उनके लाइसेंस की कॉपी थाना में जल्द से जल्द जमा करें. इसी के आधार पर नए लाइसेंस निर्गत किए जाएंगे. उन्होंने प्रत्येक अखाड़ा कमेटी को अपनी कमेटी में करीब 10 लोगों को जोड़ने की बात कही है. साथ ही कहा कि उन सभी 10 लोगों का आधार कार्ड भी थाना में जमा कराएं ताकि जरूरत पड़ने पर थाना के अधिकारी कमेटी से बात कर सकें. वहीं थाना प्रभारी मदन कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. किसी भी प्रकार का अभद्र पोस्ट सोशल मीडिया पर बिल्कुल नहीं करेंगे. इस प्रकार की शिकायत मिलने पर पुलिस फौरन कार्रवाई करेगी. उन्होंने कहा कि जुलूस के दौरान हुड़दंग करने वाले लोगों को पुलिस चिह्नित करेगी. कहीं भी मारपीट या अन्य कोई बात सामने आए तो फौरन थाना प्रभारी की सूचना दें. सोशल मीडिया पर अफवाह ना फैलाएं. मौके पर मुजम्मिल हक, दारा यादव, शाहजहां काजू, मनोज यादव सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel