22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जुलूस के दौरान हुड़दंग करने पर पुलिस कार्रवाई करेगी : थाना प्रभारी

मुहर्रम पर्व को लेकर जिरवाबाड़ी थाना में शांति समिति की बैठक

साहिबगंज. जिरवाबाड़ी थाना परिसर में मुहर्रम के मद्देनजर रविवार को शांति समिति की बैठक आहूत की गयी. अध्यक्षता थाना प्रभारी शशि सिंह ने की. बैठक में थाना प्रभारी ने कहा कि मुहर्रम पर्व को आपसी सौहार्द के साथ मनाना है. जुलूस के दौरान किसी भी व्यक्ति द्वारा हुड़दंग करने पर पुलिस कार्रवाई करेगी. उन्होंने कहा कि पुलिस की पैनी नजर सोशल मीडिया पर रहेगी. किसी समुदाय से जुड़े पोस्ट किसी के द्वारा किए जाते हैं तो उसे किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि अखाड़ा कमेटी की जिम्मेदारी होगी कि अखाड़ा जुलूस के दौरान शराब के नशे में एक भी व्यक्ति ना पाये जाएं, इस बात का विशेष ध्यान देंगे. वहीं बैठक में मौजूद अन्य लोगों ने भी अपनी-अपनी परेशानियों को साझा किया है. कुछ लोगों ने बिजली की समस्या के बारे में बताया, तो कुछ ने पानी व सफाई की समस्या से भी अवगत कराया है. थाना प्रभारी ने लोगों को उनकी समस्याओं से निजात दिलाने का भी आश्वासन दिया. मौके पर पूर्व पार्षद निजामुद्दीन, पूर्व वार्ड पार्षद घनश्याम उरांव, पूर्व वार्ड पार्षद चमरू उरांव, सद्दाम अंसारी, आजम संसारी, अलाउद्दीन, टीपू सुल्तान, प्रेमलता टुडू सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel