तीनपहाड़. मालदा रेल मंडल के तीनपहाड़ रेलवे परिसर में इन दिनों गंदा पानी बहने से स्टेशन आने-जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. यात्रियों का कहना है कि तीनपहाड़ रेलवे स्टेशन परिसर में, जहाँ यात्रा टिकट मिलता है, उसके सामने कई दिनों से शौचालय की टंकी का गंदा पानी बह रहा है. यह गंदा पानी स्टेशन के मुख्य गेट तक फैल गया है, जिससे ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्री बगल से होकर प्लेटफॉर्म पर जा रहे हैं और ट्रेन पकड़ रहे हैं. शौचालय का गंदा पानी बहने से रेलवे क्वार्टर में जाने वाले लोगों को भी परेशानी हो रही है, क्योंकि रेलवे क्वार्टर जाने के लिए लोगों को इस गंदे पानी से होकर जाना पड़ रहा है, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही, वर्षा होने से यह गंदा पानी काफी दूर तक फैल जाता है और इससे आने वाली दुर्गंध से भी लोगों को परेशानी हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है