उधवा. प्रखंड मुख्यालय स्थित स्टेडियम में बीते एक साल से अधिक समय से चापानल खराब हो गया. खिलाड़ियों तथा स्थानीय लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. जानकारी के अनुसार उधवा प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय उधवा के सामने स्टेडियम है. यहां छोटे-बड़े लोग सुबह शाम खेलते हैं. चिलचिलाती धूप व गर्मी में यहां पानी की व्यवस्था नहीं है. खिलाड़ियों को प्यास बुझने के लिए काफी दिक्कत होती है. लोगों ने कहा कि स्टेडियम परिसर में एक ही चापानल था. हमलोग उपयोग करते थे. पर चापानल पिछले एक साल से अधिक समय से खराब पड़ा है. चापानल में हल्की मरम्मत की जरूरत है. लोगों ने बताया कि खराब चापानल की समस्या की समाधान के लिए कई बार विभाग को दिया गया है. पर अब तक यह ठीक नहीं हो पाया है. जल्द ही ठीक करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है