बरहरवा. जिले की नगर परिषद व नगर पंचायत क्षेत्र को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए जिले के आकांक्षी जिला मद से ऑटोमैटिक बैग वेंडिंग मशीन लगायी है. इसका उद्देश्य पर्यावरण की रक्षा करना व पॉलीथिन पर रोक लगाना है. जहां एक तरफ समय समय पर सिंगल यूज प्लास्टिक की खरीद बिक्री और भंडारण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. वहीं, आम जनता को जागरुक करने और उनको प्लास्टिक का विकल्प उपलब्ध कराने के लिए बाजारों में लगाई गयी मशीन कारगर नहीं हो रही है. बरहरवा नगर पंचायत क्षेत्र के पतना चौक, सब्जी मंडी रोड व हाटपाड़ा में ऑटोमेटिक वेंडिंग मशीनों को लगा तो दिया गया किंतु उसे उपयोग में कैसे लाया जाय, लोगों को जानकारी ही नहीं दी गयी. वहीं, साहिबगंज नगर परिषद क्षेत्र के करीब 10 व राजमहल नगर पंचायत क्षेत्र के भी कुछ स्थानों में ऑटोमेटिक बैग वेंडिंग मशीन लगायी गयी है. मशीन कई माह से सिर्फ शोभा की वस्तु ही बनी हुई है. जानकारी हो कि इस मशीन से में सिक्का डालने पर उससे एक सूती कपड़े से बना बैग यानी झोला निकलता है. प्लास्टिक मुक्त बनाने को लेकर समय-समय पर चलता है अभियान प्लास्टिक से पर्यावरण प्रदूषित होता है. सरकार के द्वारा भी प्लास्टिक से बने थैलों के उपयोग पर प्रतिबंध लगाया गया है. इसे लेकर नगर पंचायत के द्वारा अक्सर नगर क्षेत्र में छापेमारी अभियान भी चलाया जाता है. जिसमें प्लास्टिक के थैलों की खरीद-बिक्री करने वाले दुकानदारों पर जुर्माना लगाया जाता है तथा उन्हें भविष्य में प्लास्टिक के उपयोग नहीं करने की कड़ी हिदायत भी दी जाती है. इधर, नगर पंचायत के द्वारा समय-समय पर प्लास्टिक के उपयोग नहीं करने को लेकर नगरवासियों को जागरुक भी किया जाता रहा है. इस दिशा में इस ऑटोमेटिक बैग वेंडिंग मशीन कारगर सिद्ध हो सकता है. यदि इसका सही ढंग से प्रचार प्रसार हो और इसके उपयोग की ओर प्रशासन बेहतर ढंग से कार्य करें. कहते हैं अधिकारी नपं के प्रशासक दीपक कुमार ने बताया कि ये ऑटोमेटिक बैग वेंडिंग मशीन लगायी गयी है. यदि कहीं ऐसी समस्या है तो वरीय अधिकारियों को इसकी जानकारी दी जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है