प्रतिनिधि, उधवा. उधवा प्रखंड के मोहनपुर पंचायत स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय भवन में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में संकल्प सभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता उधवा मंडल अध्यक्ष प्रताप राय ने की. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री बजरंगी प्रसाद यादव और युवा नेता पंकज घोष उपस्थित थे. इस दौरान बजरंगी प्रसाद यादव ने सभा को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार की उपलब्धियों का विस्तार से उल्लेख किया. उन्होंने बीते 11 वर्षों को “विकास का अमृत काल ” बताया और कहा कि यह समय विकसित और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प की सिद्धि का प्रतीक है. उन्होंने बताया कि मोदी सरकार की कई योजनाओं का लाभ डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के माध्यम से सीधे आम जनता तक पहुंच रहा है. हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर के तहत कई आतंकी ठिकानों को नष्ट किया गया. किसानों को सम्मान निधि के रूप में प्रति वर्ष छह हजार रुपये और महिलाओं को चूल्हे-धुएं से मुक्ति दिलाने के लिए गैस सिलेंडर उपलब्ध कराए गए हैं. कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी बारी-बारी से अपनी बातें रखीं. इस अवसर पर कृष्णा शर्मा, असीत दास, विक्रम सरकार, हीरामन पासवान, विजय मंडल, निमाई मंडल, धर्मराज मंडल, राहुल भगत, चंदन कुमार साहा, कुश रविदास, कालाचंद्र घोष सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है