साहिबगंज. भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित सिंह ने दूरभाष पर जानकारी देते हुए बताया कि गोड्डा लोकसभा क्षेत्र के सांसद डॉ. निशिकांत दुबे ने अपने वादों को निभाते हुए साहिबगंज समेत पूरे क्षेत्र को रेल सुविधाओं का बड़ा तोहफा दिया है. उनके प्रयासों से मालदा टाउन से गोमतीनगर (लखनऊ) के बीच होकर साहिबगंज, भागलपुर और गया से गुजरने वाली एक साप्ताहिक ट्रेन मालदा टाउन-गोमतीनगर अमृत भारत एक्सप्रेस (13433/13434) का संचालन गुरुवार से आरंभ हो गया है. यह ट्रेन गोड्डा, साहिबगंज और गया जैसे जिलों को लखनऊ से जोड़ते हुए आम यात्रियों को सुगमता प्रदान करेगी. इसके साथ ही गया के लिए एक अन्य नयी ट्रेन और लखनऊ के लिए एक और नयी रेलगाड़ी की सौगात मिली है, जो साहिबगंज में रात के समय पहुंचेगी. वहीं, भागलपुर से हावड़ा के लिए इंटरसिटी एक्सप्रेस या वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन भी शीघ्र साहिबगंज होते हुए प्रारंभ किया जाएगा. तीनपहाड़ स्टेशन पर भी कुछ महत्वपूर्ण ट्रेनों का ठहराव प्रस्तावित है, जिससे राजमहल अनुमंडल को विशेष लाभ मिलेगा. साथ ही, साहिबगंज से एक-दो और ट्रेनों का संचालन जल्द शुरू होने की संभावना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है