साहिबगंज. मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत शोभनपुर भट्ठा में रिवॉल्वर तान कर मोटरसाइकिल छिनतई का मामला प्रकाश में आया है. इसको लेकर पीड़ित नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत दहला निवासी अनुभव कुमार ने मुफस्सिल थाना प्रभारी को आवेदन दिया है. जिक्र है कि अपने दोस्त अमित कुमार को उसके घर पहुंचाने शोभनपुर भट्ठा गया था. तभी वहां पर दो आदमी जिसमें एक सबौर के इंग्लिश निवासी मंटू यादव है, ने मोटरसाइकिल रोक लिया. इसके बाद रिवाल्वर तानकर मेरी हीरो स्प्लेंडर बाइक (जेएच18 एन 4202) को छीनकर फरार हो गया. आवेदन में उसने थाना प्रभारी से कानूनी कार्रवाई की गुहार लगायी है. इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि आवेदन के आलोक में पुलिस छानबीन कर रही है. मोटरसाइकिल छिनतई नहीं बल्कि पैसे के पुराने लेन-देन का मामला प्रतीत होता है. पुलिस मामले का अनुसंधान कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है