साहिबगंज. मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत महादेवगंज में रविवार को मुहर्रम अखाड़ा जुलूस के दौरान मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी. दोनों पक्षों में थाने में आवेदन दिया. आवेदन देकर लौट रहे उसी दो पक्ष में फिर से मारपीट हो गयी. दोनों पक्षों से तकरीबन 10 लोग घायल हो गये हैं. सभी घायल का इलाज सदर अस्पताल में किया गया है. एक पक्ष से मोहम्मद मुजम्मिल हुसैन ने बताया कि मारपीट के बाद हम लोग थाने में आवेदन देने गये थे. वहां से जब लौट रहे थे तभी लक्ष्मण साह चौक के पास तकरीबन आधा दर्जन से अधिक लोग छिप कर बैठे थे. अचानक से हमला कर दिया. हमले के दौरान मो अयान, मो साहब, मो इदरीश व मो अमीर खुसरो घायल हो गये. इलाज अस्पताल में किया जा रहा है. वहीं दूसरे पक्ष से मो इदरीश का आरोप है कि हम सब थाने में शिकायत करने गये थे. जब वापस लौट रहे थे. तभी पहले से घात लगाये बैठे लगभग 10 की संख्या में लोगों ने अचानक मारपीट की. इसमें मोहम्मद शाहबाज, मोहम्मद इम्तियाज, रानी बीबी व मोहम्मद लाडला घायल हो गए हैं. सभी का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. घायल में से दो व्यक्ति को गंभीर चोट आयी है, जबकि बाकी के लोगों को हल्की-फुल्की चोट आयी है. उधर, पुलिस सूचना पाकर छानबीन में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है