बरहरवा. थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे मुसहरी में एक बंद घर से अज्ञात चोरों द्वारा ताला तोड़ कर सोने-चांदी की ज्वेलरी, कैश सहित अन्य कीमती सामान की चोरी कर लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. बरहरवा निवासी आलोक आनन्द पिता बिरेन्द्र कुमार, बीते 9 जुलाई को ऑफिस व कुछ निजी कार्य से अपने पत्नी के साथ रांची गये हुये थे. 13 जुलाई की सुबह जब वह रांची से वापस बरहरवा लौटे तो देखा कि घर के अंदर का दरवाजा सहित पूरे घर का ताला टूटा हुआ है. जब कमरे के अंदर गया, तो देखा कि पूरा ज्वेलरी व कैश गायब है. चोर पीछे से ग्रिल काटकर अंदर प्रवेश किया है और घर में रखे सोने की दो अंगूठी, एक नग, एक मांगटीका, कान का टॉप, चांदी का पायल, लॉकेट, दो लैपटॉप एवं करीब नगद 15 हजार रुपये चोरी कर ली गयी है. संबंध में आलोक आनंद ने बरहरवा थाना को सूचित किया. जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गयी. मामले को लेकर बरहरवा थाना प्रभारी सुमित कुमार सिंह ने बताया कि घटना के संबंध में लिखित शिकायत प्राप्त हुआ है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है