22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साहिबगंज पुलिस लाइन के महिला बैरक के समीप जवान का मिला शव, पीट-पीट कर हत्या की आशंका

साहिबगंज के पुलिस लाइन में पदस्थापित पुलिस जवान सुरजीत यादव का शव महिला बैरक के पास मिला.

प्रतिनिधि, साहिबगंज :

साहिबगंज पुलिस लाइन परिसर स्थित महिला बैरक के क्वार्टर नंबर सी/2 के निकट सोमवार की सुबह 8:30 बजे आरक्षी सुरजीत यादव का शव मिला. जवान का शव मिलने की खबर से पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट व सूत्रों के अनुसार, सिपाही सुरजीत यादव की शनिवार की रात पीट-पीटकर हत्या की गयी है. उनका बायां हाथ टूटा हुआ है. शरीर पर कई जगह चोट के निशान मिले हैं. सुबह में गोली मारकर हत्या की बात सामने आयी थी, लेकिन पोस्टमार्टम के दौरान गोली लगने की पुष्टि नहीं हुई. सुरजीत यादव मूलत: पाकुड़ जिले के महेशपुर थाना क्षेत्र के ग्वालपाड़ा के रहने वाले थे. उनकी शादी साहिबगंज सदर प्रखंड के शोभनपुरभट्टा निवासी सुरेंद्र यादव की बड़ी बेटी के साथ 2015 में हुई थी. सुरजीत यादव की बहाली 2011 में झारखंड पुलिस में हुई थी. वे आजाद नगर में घर बनाकर पत्नी व दो बेटी के साथ रह रहे थे. सुरजीत यादव का स्थानांतरण दो दिन पूर्व ही मुफस्सिल थाना से पुलिस लाइन में किया गया था. वह टाइगर मोबाइल के साथ-साथ सिविल जज के अंगरक्षक भी रह चुके थे. हत्या के बाद पुलिस अनुसंधान में जुट गयी है. एसपी के निर्देश पर एसआइटी का गठन किया गया है. अनुसंधान की प्रक्रिया में फिलहाल तीन लोगों से पूछताछ की जा रही है. जिसमें से एक आरक्षी बताया जा रहा है. जो पूर्व में भी सुरजीत का करीबी था.

दिन में पत्नी से की वीडियो कॉलिंग कर बात

पत्नी ने बताया कि दिन में किसी काम से बाहर निकले सुरजीत ने वीडियो कॉलिंग कर बात की. इसके बाद शाम को नशे की हालत में साहिबगंज ओपी में पदस्थापित साथी सिपाही शशि के साथ निकले थे. इसके बाद नहीं लौटे. रात में खोजबीन भी की, लेकिन कुछ पता नहीं चला. इसके बाद महिला बैरक वे कैसे पहुंचे, यह पता नहीं. इधर, रविवार की सुबह सूचना पाते ही जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी शशि सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. खबर मिलते ही परिजन भी कुछ ही देर में सदर अस्पताल पहुंच गये. इसके बाद एसडीपीओ किशोर तिर्की, मुख्यालय डीएसपी विजय कुमार कुशवाहा, राजमहल एसडीपीओ विमलेश त्रिपाठी, मेजर रोहित दुबे व पुलिस निरीक्षक राजीव रंजन भी सदर अस्पताल पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गये. कागजी प्रक्रिया पूरी कर करीब दो घंटे बाद शव का पोस्टमार्टम तीन डॉक्टरों की टीम ने डॉ मुकेश कुमार के नेतृत्व में किया.

प्रभारी एसपी भी पहुंचे घटना स्थल, की जांच

पुलिस जवान सुरजीत की हत्या की खबर पाकर प्रभारी एसपी सह गोड्डा एसपी अनिमेष नथानी भी रविवार को जांच पड़ताल करने गोड्डा से साहिबगंज पहुंचे. घटनास्थल का निरीक्षण कर उस जगह बारीकी से पड़ताल की. पुलिस पदाधिकारियों से पूछताछ कर कई दिशा निर्देश दिये. इसके बाद एसपी जिरवाबाड़ी थाना पहुंचे.

एसपी का कोट

आरक्षी सुरजीत कुमार का शव मिलने के बाद से पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. प्रथम दृष्टया हत्या का मामला प्रतीत होता है. कारण का फिलहाल पता नहीं चल पाया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा किया जायेगा. जांच के लिहए एसआइटी का गठन कर दिया गया है. हत्या के कई बिंदुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है. इसमें तीन लोगों से पूछताछ की जा रही है.अनिमेष नथानी, प्रभारी एसपी, साहिबगंज

पोस्टमार्टम रिपोर्ट : छाती के दाहिने तरफ की हड्डी टूट गयी थी, फेफड़े में हो गया था सुराग

मजिस्ट्रेट प्रमोद कुमार के उपस्थिति में डॉक्टर की टीम में डाॅ ऋतुराज, डाॅ प्रशांत कुमार व डाॅ मुकेश कुमार ने पोस्टमार्टम किया. पोस्टमार्टम व एक्स-रे रिपोर्ट के मुताबिक शरीर में कहीं भी गोली लगने के प्रमाण नहीं मिले. इसका मतलब उसकी हत्या गोली मार कर नहीं की गयी है. छाती के दाहिने तरफ की हड्डी टूटी हुई थी, जो सीधे जाकर दाहिने फेफड़े में धंस गयी थी. जिससे फेफड़ों में सुराग होने के कारण अधिक मात्रा में खून बह गया था. जो पेट के अंदर मौजूद थे. इसके अलावा दाहिने हाथ के ऊपर तरफ की हड्डी भी टूटी हुई थी. पोस्टमार्टम टीम में शामिल डॉक्टरों के अनुसार, शरीर को बारीक गिट्टी पर घसीटा गया है. वहीं बॉडी बारिश में काफी देर रहा है जिससे उनका शरीर साफ हो गया है.

हाइलाइट्स

एक पुलिस जवान सहित तीन लोगों से हो रही पूछताछ, एसआइटी गठित पोस्टमार्टम से हुआ खुलासा, गोली नहीं मारी गयी थी जवान को

मूल रूप से पाकुड़ जिले के महेशपुर के रहनेवाले थे सुरजीत यादव फाेटो 25 एसबीजी 25,26,27 हैकैप्सन – रविवार को रोते बिलखते परिजन

मृतक का फाइल फोटो

शव पर पुष्प अर्पित करते एसपी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel