साहिबगंज. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामपुर बलुआ दियारा में 50 बीघे में लगी गेहूं की फसल की लूट का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित अवध बिहारी यादव व संजय रविदास सहित अन्य लोगों ने गंगा नदी थाना प्रभारी लव कुमार को मामले की जानकारी दी. पीड़ित अवध बिहारी ने बताया कि गेहूं के फसल के मामले मे गंगा नदी थाना प्रभारी को सूचना दिया था. गुरुवार को आताबुत, लाटू, नसीर, बिलाल, शरीफ सहित एक दर्जन लोग हथियार के साथ पहुंचे और फसल को काट कर ट्रैक्टर में लोड करने लगे. विरोध किया तो जान से मारने की धमकी देने लगे. फिर सूचना पर थाना प्रभारी दल बल के साथ पहुंचे और दस क्विंटल गेहूं व दो ट्रैक्टर को जब्त कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है