बरहेट. थाना क्षेत्र के बरहेट-बोरियो मुख्य सड़क अंतर्गत थाना के समीप सोमवार की देर शाम थाना प्रभारी पवन कुमार के नेतृत्व में एंटी क्राइम वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान दोपहिया, तीनपहिया, चार पहिया, वाहनों की डिक्की की तलाशी व वाहन मालिकों के कागजात की जांच की गयी. बिना हेलमेट वाले वाहन चालकों को फटकार लगायी गयी व हिदायत देकर छोड़ा गया. मौके पर एसआई रघुवीर राम, अशोक सिंह सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है