प्रतिनिधि, साहिबगंज: नगर थाना क्षेत्र के नॉर्थ कॉलोनी, बंगाली टोला समेत अन्य स्थानों पर हुई चोरी की घटनाओं में चार लाख रुपये के आभूषणों सहित कई कीमती सामानों की बरामदगी को लेकर दो दिन पूर्व जेल भेजे गए दो युवकों को पुलिस रिमांड पर लेने की प्रक्रिया चल रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, पूछताछ के दौरान दोनों युवकों मोहम्मद रब्बान और बिट्टू कुमार की तीन अलग-अलग चोरी की घटनाओं में संलिप्तता पायी गयी. दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया था, जहां से उनके पास से मोबाइल फोन बरामद किये गये. पूछताछ में दोनों ने नगर थाना क्षेत्र में हुई विभिन्न चोरी की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. इसी को आधार बनाकर नगर थाना पुलिस दोनों को रिमांड पर लेने जा रही है. नगर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि रिमांड प्रक्रिया की शुरुआत कर दी गयी है, जिससे अन्य चोरी की घटनाओं में चोरी हुए सामानों की बरामदगी संभव हो सके. उल्लेखनीय है कि, 18 फरवरी 2025 को नॉर्थ कॉलोनी स्थित रेलवे क्वार्टर संख्या 68 में मंगलवार की अहले सुबह चोरी की एक बड़ी घटना सामने आयी थी. मकान मालिक लोको पायलट (शंटर) पद पर पदस्थापित कुमार विवेकानंद विवेक ने जानकारी दी थी कि रात लगभग 1:00 बजे ड्यूटी से लौटकर वे अपने क्वार्टर में आये और फ्रेश होकर दूसरे कमरे में सोने चले गये. सुबह 5:00 बजे उठने पर उन्होंने देखा कि कमरे का सारा सामान बिखरा हुआ है. जांच करने पर पता चला कि घर से सोने के आभूषण चोरी हो गए हैं, जिनमें बच्चे के कान की एक जोड़ी बाली, दो जोड़ी झुमके, तीन अंगूठियां, एक सोने की चेन, एक मंगलसूत्र शामिल हैं. सभी आभूषणों की अनुमानित कीमत लगभग चार लाख रुपये बतायी गयी है. इसके अतिरिक्त, चोरों ने एक लैपटॉप, एक टैब, दो ट्रॉली बैग, विवेकानंद और उनकी पत्नी के शैक्षणिक प्रमाण पत्र, उनके बटुए में रखे 4,000 रुपये तथा पत्नी के बैग से 20,000 रुपये नकद भी चुरा लिए थे. इसी प्रकार की एक और घटना 25 फरवरी 2025 को बंगाली टोला क्षेत्र में घटी, जब एक रेलकर्मी किराये के मकान को बंद कर अपने रिश्तेदार के घर गए थे. 28 फरवरी को लौटने पर उन्होंने पाया कि उनके घर का सारा सामान बिखरा हुआ है और चांदी के आभूषण, नकदी, मोबाइल सहित कई अन्य कीमती वस्तुएं चोरी हो गई थीं. इन दोनों मामलों में पुलिस अब दोनों आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी, ताकि बाकी चोरी के मामलों का भी खुलासा हो सके और चोरी का सामान बरामद किया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है