साहिबगंज. केंद्र में मोदी सरकार का 11 साल बेमिसाल रहा. यह बातें भाजपा के पूर्व विधायक अमर बाउरी ने कही. कहा कि मोदी सरकार ने 11 वर्षों में सेवा को संकल्प बनाया, सुशासन को संस्कृति, देश की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी. यही है नया भारत, यही है विश्व का विश्वास. केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं ने आम नागरिकों के जीवन को आसान किया. विश्व की चौथी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है. जेम पोर्टल के जरिये खरीदारी करके सरकार ने भ्रष्टाचार समाप्त किया. डीबीटी के माध्यम से 44 लाख करोड़ रुपये सीधे लाभुकों खाते में भेजे गये. जन धन योजना के तहत 55.22 करोड़ बैंक खाता खोला गया. 12.75 लाख तक आयकर में छूट दी. चंद्रयान 3 की सफलता और गगनयान की तैयारी देश के वैज्ञानिक कर रहे हैं .दो लाख कंपनी भारत में पंजीकृत हुई है. 2.39 लाख करोड़ का एनपीए होने से बचाया, 825 अरब डॉलर अधिक का वस्तु और सेवा निर्यात कर आर्थिक मोर्चे पर विश्व में नये आयाम स्थापित किया. इंफ्रा निर्माण में विश्व का सबसे ऊंचा ब्रिज चिनाब ब्रिज निर्माण, पहला वर्टिकल लिफ्ट समुद्र पंबन रेल पुल, पिछले पांच वर्षों में 3600 किमी हाइस्पीड कॉरिडोर का निर्माण, 99 फीसदी गांव में सड़क कनेक्टिविटी दी गयी. प्रतिदिन 34 किमी हाइवे निर्माण हो रहा है. रेलवे बजट नौ गुना बढ़ाया गया, जिससे 136 वंदे भारत ट्रेन चल रही है. 103 अमृत भारत स्टेशन का निर्माण कराया गया. हवाई अड्डा दोगुना करके 160 किया गया. आम आदमी के लिए हवाई सफर संभव हुआ. कृषि बजट पांच गुना बढ़ा, पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 11 करोड़ से अधिक किसानों को 3.7 लाख करोड़ रुपया दिया जा रहा है. पीएम फसल बीमा योजना के तहत 1.75 लाख करोड़ से अधिक का भुगतान किया गया. पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत 81 करोड़ लोगों को प्रत्येक महीना पांच किलो मुफ्त अनाज दिया जा रहा है. पीएम आवास योजना के तहत चार करोड़ से अधिक पक्का आवास बना, जल जीवन मिशन के तहत 15 करोड़ से अधिक घरों में नल से जल पहुंचा, स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत 12 करोड़ से अधिक शौचालय बनाया गया. इसके अलावा योजनाओं की भी उपलब्धि बतायी गयी. प्रदर्शनी लगाकर 11 वर्ष के शासन को दिखाया गया पुरानी साहिबगंज स्थित भाजपा कार्यालय में केंद्र की मोदी सरकार का 11 वर्षों के बेहतरीन कार्यकाल को प्रदर्शनी लगाकर दिखाया गया. शुभारंभ पूर्व विधायक अमर बाउरी व पूर्व विधायक राज सिन्हा ने किया. वहीं आम जनता व भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शनी को देखा . पूर्व विधायक ने कार्यकर्ताओं से कहा कि मोदी सरकार के 11 वर्षों के कार्यकाल को जनता के बीच जाकर बतायें. ऑपरेशन सिंदूर से लेकर जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बतायें. मौके पर गणेश तिवारी, रामानंद साह, गौतम यादव सहित अन्य थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है