बरहरवा. प्रखंड क्षेत्र के आयुष्मान आरोग्य मंदिर स्वास्थ्य उपकेंद्र बड़ा गढ़ग्राम का मंगलवार को सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ पंकज कर्मकार ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान एचएससी गढ़ग्राम में कार्यरत सीएचओ पूजा कुजुर एवं एमपीडब्ल्यू हर्ष वर्धन से केंद्र में दी जानेवाली स्वास्थ्य संबंधित जानकारी ली. इस क्रम में उन्होंने उपस्थिति पंजी, ओपीडी पंजी, दवा स्टॉक पंजी की भी जांच की. इसके साथ ही एचएससी की साफ-सफाई की भी जांच की. निरीक्षण के पश्चात एमओआइसी डॉ पंकज कर्मकार ने कर्मियों को केंद्र में इलाज के लिए आने वाले लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. मौके पर बीपीएम दिनेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है